Wednesday, 27 November 2024

नोएडा में विद्युत विभाग का अनोखा कारनामा, भेजा 4 करोड़ रूपये का बिल

Noida News :  नोएडा में विद्युत विभाग का एक अनोखा कारनामा पूरे नोएडा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ…

नोएडा में विद्युत विभाग का अनोखा कारनामा, भेजा 4 करोड़ रूपये का बिल

Noida News :  नोएडा में विद्युत विभाग का एक अनोखा कारनामा पूरे नोएडा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। नोएडा के विद्युत विभाग ने नोएडा के सेक्टर-122 में रहने वाले बसंत शर्मा को 4 करोड़ रूपये से अधिक का बिजली का बिल भेज दिया है। विद्युत विभाग की इस लापरवाही से बिजली उपभोक्ता के होश उड़ गए हैं और उसकी सांसें अटकी हुई हैं।

Noida News

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही

विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण सेक्टर-122 के मकान संख्या सी-103 का चालू माह का बिल 4 करोड़ 2 लाख 31 हजार 842.31 रूपये का भेजा गया है। बिल देखकर भूखंड स्वामी के पैरों तले जमीन खिसक गई। सेक्टर-122 के पीके ब्लॉक के रहने वाले फोनरवा के सह कोषाध्यक्ष भारत भूषण ने विद्युत विभाग की इस लापरवाही पर अंकुश लगाने की मांग की है। उनकी मांग है कि विद्युत विभाग के शीर्ष अधिकारी इसका गंभीरता से संज्ञान लें तथा दोषी कर्मचारी को दंडित करें। सेक्टर-122 के भूखंड संख्या सी-103 में विद्युत कनेक्शन संख्या 6463862000 का बिल 40231842.31 रूपये भेजा गया है तथा 24 जुलाई तक बिल जमा करने की तिथि अंकित है। 24 जुलाई तक बिल जमा करने पर 284969.88 रूपये की छूट का भी अवसर दिया गया है। सेक्टर 122 RWA के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत कि है उन्होंने बताया कि आए दिन विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल भेज रहा है। Noida News

पूर्व विधायक गुड्डू पंडित कथित पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा, बताया जान को खतरा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post