Saturday, 30 November 2024

पहले हुई धक्का-मुक्की फिर चले लात-घूंसे, कांवड़ यात्रा के दौरान हुआ घमासान

UP News : कांवड़ यात्रा की शुरूआत होने से पहले ही पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली थी। ताकि…

पहले हुई धक्का-मुक्की फिर चले लात-घूंसे, कांवड़ यात्रा के दौरान हुआ घमासान

UP News : कांवड़ यात्रा की शुरूआत होने से पहले ही पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली थी। ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह के विवाद का माहौल न बने लेकिन कांवड़ यात्रा जब से शुरू हुई है, तब से कांवड़ियों के उत्पात का कोई न कोई वीडियो सामने आता जा रहा है। इतनी सख्ती के बावजूद कांवड़िए उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभल जिले का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कांवड़ियों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हो गई हैं। जिसमें चार से पांच लोगों को चोट भी आई हैं।

DJ के चलते भिड़े ग्रामीण और कांवड़ियां

जानकारी के अनुसार कांवड़ियों का एक जत्था संभल जिले से होकर हरिद्वार की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस जत्थे में डीजे भी शामिल था। गोविंदपुर गांव के कुछ लोगों ने डीजे बजाने का विरोध किया तो कांवड़िए गुस्से से तिलमिला गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि ग्रामीण और कांवड़िए भिड़ गए और उनमें जमकर मारा-पिटी होने लगी। जिसमें दो कांवड़ियों समेत 4-5 लोग घायल हो गए।

जमकर चले लात-घूसे

खबरों की मानें तो ग्रामीणों द्वारा डीजे बजाने का विरोध करने पर कांवडियों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। जिसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे, डंडे और पत्थर चलने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया और कांवड़ यात्रा सुचारु रूप से फिर से शुरू हुई। वहीं इस हंगामे से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

माहौल खराब करने वालों की तलाश जारी

बताया जा रहा है कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कांवड़ियों के साथ मारपीट कर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले युवकों की पहचान करने में लग गई है। इस मामले में एडिशनल एसपी ने बताया कि संभल कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में कांवड़ लेने जाने के लिए लोग रवाना हो रहे थे। इसी दौरान एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के कुछ लोग मारपीट करने लगे जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और कांवड़ियों को सकुशल रवाना कर दिया गया है।

जामुन न मिलने पर टीचर हुई आग-बबूला, छात्र की पीट-पीटकर सूजाई पीठ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post