Monday, 2 December 2024

ग्रेटर नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, किया ये काम

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में आए दिन शातिर बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देते जा रहे हैं।…

ग्रेटर नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, किया ये काम

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में आए दिन शातिर बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देते जा रहे हैं। जिसके चलते पुलिस और लोग काफी पेरशान हो गए हैं। ऐसे में ग्रेटर नोएडा पुलिस के हत्थे एक शातिर बदमाश चढ़ा है। बताया जा रहा है कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था।

स्कूटी के साथ बदमाश गिरफ्तार

थाना सूरजपुर पुलिस ने एक बदमाश को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पकड़ा गया बदमाश आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था। मामले को लेकर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि, पुलिस टीम को मकोड़ा गोल चक्कर नर्सरी के पास मुखबिर में सूचना दी की चोरी की स्कूटी पर एक बदमाश मिगसन विलास के पास खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। तलाशी में इसके पास से तमंचा बरामद हुआ।

साथी के साथ मिलकर देते थे घटना को अंजाम

पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम दीपक सैनी पुत्र भूले राम निवासी ग्राम लालपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ बताया। दीपक सैनी ने स्वीकार किया कि उसके पास से बरामद स्कूटी उसने गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र से मार्च महीने में चोरी की थी। चोरी की इसी स्कूटी से उसने अप्रैल माह में सेक्टर ओमीक्रॉन-3 के पास अपने साथी अंकित के साथ मिलकर एक महिला से सोने की चेन छीनने का प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे। पकड़े गए दीपक सैनी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में दो भाईयों पर पीजी संचालक ने की फायरिंग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post