Sunday, 24 November 2024

IPL Auction: आईपीएल इतिहास में ये 5 खिलाड़ी हो गए मालामाल, भारतीय बल्लेबाज भी है शामिल

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के मेगा ऑक्शन (IPL Auction) में अब थोड़ा समय ही…

IPL Auction: आईपीएल इतिहास में ये 5 खिलाड़ी हो गए मालामाल, भारतीय बल्लेबाज भी है शामिल

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के मेगा ऑक्शन (IPL Auction) में अब थोड़ा समय ही बाकी है। क्रिकेट प्रेमी इसको लेकर बेहद उत्सुक हो गए है कि इस बार उनके पसंदीदा खिलाड़ी किस टीम के साथ खेलने जा रहे हैं।

अबकी बार आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में कई धुरंधर खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं। ऐसे में संभावना है कि इस बार की नीलामी प्रक्रिया रोमांच से भरपूर रहने वाली है।इसके साथ ही इस बार आईपीएल में सर्वाधिक महंगा खिलाड़ी होने का भी रिकॉर्ड टूटने की पूरी उम्मीद है। आईपीएल इतिहास के अबतक के पांच सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में तो वो पांच नाम इस प्रकार हैं-

क्रिस मॉरिस

आईपीएल में महंगे खिलाड़ी (IPL Star players) की सूची में बिकने का रिकॉर्ड फिलहाल 34 वर्षीय अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (Chris Morris) के नाम पर दर्ज हो चुका है। मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बीते साल 16.25 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। हालांकि अफ्रीकी खिलाड़ी टीम उम्मीद पर खरा नहीं उतरे। टीम ने 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज किया था। मॉरिस इस बार हाल ही में इंटरनेशनल प्रारूप से संन्यास लेने के साथ आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेने जा रहे हैं।

युवराज सिंह

दूसरे नंबर पर देश के 40 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने शानदार रिकॉर्ड की बदौलत आईपीएल इतिहास के महंगे खिलाड़ियों में नाम दर्ज करवाया। साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए पूरा प्रयास किया था। इस दौरान फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए खर्च कर उनको टीम का हिस्सा बनाया था।

पैट कमिंस 

मौजूदा समय में टेस्ट प्रारूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के शानदार गेंदबाज और अपनी बॉलिंग से विरोधियों की नाक में दम करने वाले 28 वर्षीय कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को साल 2020 में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 15.50 करोड़ देकर खरीद लिया था। हालांकि कमिंस केकेआर में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। नतीजन टीम ने 2022 मेगा ऑक्शन से पहले ही उनको रिलीज किया।

काइल जैमीसन

आरसीबी की टीम ने टेस्ट प्रारूप में अपनी (IPL Auction) सटीक और तूफानी गेंदबाज से सबको प्रभावित करने वाले गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) को बीते साल 15 करोड़ रुपए की भारी रकम देकर टीम में शामिल कर लिया था। हालांकि यह कीवी तेज गेंदबाज फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर कायम नहीं रह सके। वह टीम के लिए नौ मुकाबलों में 16.25 की औसत से केवल 65 रन बनाने में कामयाब रहे।

वहीं टीम ने उन्हें जिस काम की जिम्मेदारी दिया था। वह उसमें भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। जैमीसन ने आरसीबी के लिए पिछले साल 9.60 की इकॉनमी रेट से रन दिया जो हर मायनों में काफी अधिक है। इस दौरान उन्हें केवल सफलता मिली। जैमीसन इस साल कुछ निजी कारण के चलते आईपीएल में शामिल नहीं हो रहे हैं।

बेन स्टोक्स 

आईपीएल में पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड इंग्लैंड 30 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का नाम भी दर्ज है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम ने साल 2017 में इस स्टार ऑलराउंडर को अपने खेमे में शामिल करवाने के लिए करते 14.50 करोड़ रुपए खर्च कर दिया था। हालांकि उस साल खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए 12 मैचों के दौरान 142.98 की स्ट्राइक-रेट से कुल 316 रन भी बनाने में कामयाब हुए। इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान 7.18 की इकॉनमी रेट से कुल 12 सफलता हासिल किया था।

Related Post