UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बहुत ही अनोखी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के ग्रेजुएट युवाओं को उत्तर प्रदेश सरकार बड़ी ही आकर्षक नौकरी दे रही है। उत्तर प्रदेश के 40 साल तक उम्र के ग्रेजुएट युवाओं को घूमने-फिरने के लिए हर महीने 40 हजार रूपए दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए यह अनोखी योजना शुरू की है। घूमने-फिरने के लिए 40 हजार रूपए महीना के इस काम के लिए 31 अगस्त तक आवेदन करना जरूरी है।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप योजना
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस अनोखी योजना का नाम मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप योजना रखा है। उत्तर प्रदेश की इस अनोखी योजना के तहत जिन युवाओं को प्रत्येक महीने 40 हजार रूपए का पारिश्रमिक दिया जाएगा। इस योजना का मकसद उत्तर प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देना है। उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की अनोखी योजना पहली बार शुरू की गयी है।
31 अगस्त तक है मौका UP News
उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप योजना में आवेदन करने के लिए 31 अगस्त 2024 तक का मौका है। इस योजना के लिए 40 वर्ष आयु तक के ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करने वालों को टूरिज्म फेलोशिप दी जाएगी। फेलोशिप का कार्यकाल एक साल तक का होगा। एक साल के बाद इसे बढ़ाया भी जा सकता है। फेलोशिप पाने वाले ग्रेजुएट प्रदेश में घूम-घूमकर टूरिज्म के विकास के उपायों पर अपने सुझाव देंगे तथा उत्तर प्रदेश के टूरिज्म का प्रचार-प्रसार करेंगे। जो ग्रेजुएट तुरंत 40 हजार रूपए महीना का रोजगार पाना चाहते हैं उन्हें 31 अगस्त तक उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर आवेदन करना जरूरी है। उत्तर प्रदेश के टूरिज्म मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस अनोखी योजना के लिए uptourism.gov.in/en पर आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन मिलने के बाद मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मैरिट के आधार पर उत्तर प्रदेश में घूमने-फिरने के साथ ही साथ 40 हजार रूपए महीने का रोजगार मिल जाएगा। UP News
फैक्ट्री लगाने के लिए आसानी से मिलेंगे प्लॉट, नहीं होगा लॉटरी का झंझट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।