Wednesday, 30 October 2024

टीवी के चर्चित शो KBC ने एक आदमी को बना दिया अरबपति, करोड़ों बन रहे हैं उल्लू

KBC : टीवी के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति यानि कि KBC का नाम सभी ने सुना है। बहुत ही…

टीवी के चर्चित शो KBC ने एक आदमी को बना दिया अरबपति, करोड़ों बन रहे हैं उल्लू

KBC : टीवी के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति यानि कि KBC का नाम सभी ने सुना है। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि KBC ने एक आदमी को अरबपति बना दिया है। KBC देखने वाले करोड़ों दर्शक लगातार उल्लू बन रहे हैं। KBC के शो में पहुंचने के सपने देखने वाले अधिकतर दर्शकों को केवल निराशा हाथ लगती है। हम आपको बता देते हैं कि KBC से सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ है। वह कौन है जो KBC के कारण करोड़पति ही नहीं बल्कि अरबपति बन गया है।

चल रहा है KBC का 16वां सीजन

सोनी टीवी पर KBC का 16वां सीजन चल रहा है। अब तक यानि कि 16वें सीजन तक कुल 22, प्रतियोगी KBC में एक करोड़ रूपए जीत पाए हैं। दूसरी तरफ इस KBC को प्रस्तुत करने वाले फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन हैं। अमिताभ बच्चन को KBC का एक शो प्रस्तुत करने के बदले 5 करोड़ रूपए मिलते हैं। KBC में अमिताभ बच्चन की यह फीस सीजन दर सीजन बढ़ती ही जा रही है। प्रत्येक सीजन में अमिताभ बच्चन KBC के द्वारा सैकड़ों करोड़ रूपए कमा रहे हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि KBC के द्वारा दूसरा करोड़पति बने अथवा नहीं अमिताभ बच्चन KBC के द्वारा अरबपति बन गए हैं।

KBC के हर सीजन में बढ़ जाती है फीस

आपको बता दें कि KBC का प्रसारण वर्ष-2000 से शुरू हुआ था। KBC के पहले सीजन को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन को 25 लाख रूपए प्रत्येक एपिसोड के मिलते थे। दूसरे सीजन में भी 25 लाख ही मिले। तीसरा सीजन शाहरूख खान ने होस्ट किया था। KBC के चौथे सीजन के होस्ट फिर से अमिताभ बच्चन बने। KBC के चौथे सीजन के लिए अमिताभ बच्चन को प्रत्येक एपिसोड के बदले 50 लाख रूपए मिले। KBC के पांचवें सीजन में भी 50 लाख रूपए मिलते रहे। 6वें सीजन में उनकी फीस डेढ़ करोड़ रूपए प्रति एपिसोड हो गई। केबीसी…. के सातवें सीजन में यह फीस डेढ़ करोड़ ही रही। आठवें सीजन में अमिताभ बच्चन को दो करोड़ रूपए प्रति एपिसोड मिले।

9वें तथा 10वें सीजन की फीस तीन करोड़ रूपए, 11वें, 12वें तथा 13वें सीजन की फीस साढ़े तीन करोड़ रूपए प्रति एपिसोड KBC ने अमिताभ बच्चन को दिए। KBC के 14वें तथा 15वें सीजन में अमिताभ बच्चन को 4 करोड़ रूपए प्रति एपिसोड मिले। वर्तमान में KBC का 16वां सीजन चल रहा है। 16वें सीजन में KBC का प्रबंधन प्रत्येक एपिसोड के बदले अमिताभ बच्चन को पांच करोड़ रूपए फीस दे रहा है। इस प्रकार KBC में माइंड गेम खिलाकर अमिताभ बच्चन अरबपति बन गए हैं। प्रतिदिन करोड़ों दर्शक टीवी के सामने बैठकर KBC का खेल देखते हैं। वे बेचारे यह सोच-सोच कर उल्लू बनते हैं कि शायद एक दिन KBC उन्हें भी करोड़पति बना देगा। KBC

ग्रेटर नोएडा पुलिस की मुठभेड़ में पकड़े गए अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाश, एक घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post