Sunday, 24 November 2024

नोएडा के राजकीय बाल संप्रेषण गृह बालिका में किशोरियों के लिए पोषण पदार्थ का वितरण

Noida News : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश,…

नोएडा के राजकीय बाल संप्रेषण गृह बालिका में किशोरियों के लिए पोषण पदार्थ का वितरण

Noida News : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्धनगर अवनीश सक्सैना के दिशा-निर्देशन तथा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन राजकीय संप्रेषण गृह किशोरी में निवासित बालिकाओं के मध्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आज गलगोटिया विश्वविद्यालय के सहयोग से संप्रेषण गृह में रह रही बालिकाओं के मध्य उनकी आवश्यकताओं के अनुसार न्यूट्रीशन एवं अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं के लिये के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं के संबंध मे जानकारी उपलब्ध कराई गई।

ये खास लोग रहे उपस्थित

शिविर में किशोरियों को उनके मुकदमें में विधिक सहायता हेतु जानकारी उपलब्ध कराई गई। गलगोटिया विश्वविद्यालय द्वारा किशोरियों के लिये सेनिट्री नेपकीन, दलिया, फल व बिस्किट आदि सामग्री वितरण की गयी। उक्त शिविर में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर ऋचा उपाध्याय के साथ सम्प्रेक्षण गृह की प्रभारी अधीक्षिका व गलगोटिया विश्वविद्यालय के फैकेल्टी व छात्राएं उपस्थित रहे। Noida News

जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बने विष्णु सर, डिप्टी CM ने शिक्षक सम्मान से नवाजा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post