Monday, 25 November 2024

कुल्हाड़ी पर पैर मार दिया है कांग्रेस के बड़े नेताओं ने

Haryana : एक पुरानी कहावत है-“अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना।” इस कहावत से आगे बढक़र हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस…

कुल्हाड़ी पर पैर मार दिया है कांग्रेस के बड़े नेताओं ने

Haryana : एक पुरानी कहावत है-“अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना।” इस कहावत से आगे बढक़र हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस ने तो कुल्हाड़ी पर पैर मार दिया है। हरियाणा की तिगांव विधानसभा सीट पर रोहित नागर  को टिकट देकर कांग्रेस ने कुल्हाड़ी पर पैर मारने का काम किया है। यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि राजनीतिक विश्लेषक बता रहे हैं। विश्लेषकों का दावा है कि हरियाणा की तिगांव विधानसभा सीट पर पुराने कांग्रेसी नेता ललित नागर की जीत पक्की है। ललित नागर की पक्की जीत होने का समीकरण बनने के बावजूद एक अनजान युवक रोहित नागर को टिकट देकर कांग्रेस नेतृत्व ने कुल्हाड़ी पर पैर मारा है।

कोई नहीं जानता रोहित नागर को Haryana

विश्लेषकों का कहना है कि जिस रोहित नागर को कांग्रेस ने तिगांव सीट पर उतारा है। उस रोहित नागर को पूरे क्षेत्र में कोई नहीं जानता है। ललित नागर जैसे स्थापित नेता का टिकट काटकर रोहित नागर को टिकट देने का फैसला किसी के भी गले से नीचे नहीं उतर रहा है। क्षेत्र की जनता को समझ में नहीं आ रहा है कि इतनी बड़ी गलती कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी के नेता कैसे कर सकते हैं ? टिकट कटने के बाद ललित नागर ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा है। पूरे तिगांव विधानसभा क्षेत्र में हर किसी की जबान पर ललित नागर का नाम मौजूद है। तिगांव क्षेत्र की राजनीति की समझ रखने वाले विश्लेषकों का दावा है कि इस क्षेत्र में ललित नागर की जीत अभी भी पक्की है।

विश्लेषक यह भी बता रहे हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी बने रोहित नागर चुनाव लडऩे की बजाय अपने पुराने विवादों से पीछा छुड़ाने में ही व्यस्त हैं। रोहित नागर के सोशल मीडिया एकाउंट पर अनेक आपत्तिजनक तस्वीरें तथा वीडियो मौजूद थे। कांग्रेस का प्रत्याशी बनने के बाद रोहित नागर ने सारे विवादित तथा आपत्तिजनक फोटो तथा वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट से हटा दिए हैं। क्षेत्र के नागरिकों का साफ कहना है कि फोटो हटाने से किसी का चरित्र नहीं बदल जाता है। सब जानते हैं कि रोहित नागर के क्रिया कलाप क्या-क्या रहे हैं।

रोहित नागर के मामा उतरे विरोध में

इस बीच हरियाणा की तिगांव विधानसभा सीट पर एक मुद्दा और चर्चा का विषय बन गया है। तिगांव क्षेत्र के गांव-गांव में एक व्यक्ति अर्द्धनग्न होकर कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर के विरोध में प्रचार कर रहा है। जानकारी करने पर पता चला है कि अर्द्धनग्न होकर रोहित नागर का विरोध करने वाले व्यक्ति का नाम मनीराम भड़ाना है। मनीराम भड़ाना कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर के सगे मामा हैं।

रोहित नागर के मामा मनीराम भरना। - Dainik Bhaskar

क्यों उतरे हैं मामा विरोध में

तिगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर के मामा मनीराम भड़ाना अर्द्धनग्न होकर अपने भांजे के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस अनोखे प्रचार अभियान के बीच मनीराम भड़ाना ने चेतना मंच को बताया कि रोहित नागर के पिता का नाम यशपाल नागर है। उन्होंने बताय कि रोहित नागर के पिता यशपाल नागर उनके सगे बहनोई हैं। लेकिन बावजूद उसके उन्होंने उनके साथ 60 लाख रुपए की बेईमानी की और प्रॉपर्टी में भी उनके साथ धोखाधड़ी की। जिसकी शिकायत मैं 2009 से करता आ रहा हूं।

मनीराम भड़ाना ने बताया कि यशपाल नागर ने उन्हें कई बार कभी घर तो कभी ऑफिस बुलाया। लेकिन उनके रुपए नहीं दिए। पुलिस से साथ गांठ कर उनके केस को दबा दिया। जिसके चलते पिछले लगभग 1 साल से फरीदाबाद के लघु सचिवालय के बाहर ही अर्धनग्न अवस्था में धरने पर बैठा हुआ हूं। लेकिन बावजूद उसके उन्हें अभी तक कहीं से न्याय मिलता नजर नहीं आ रहा इसलिए वह चाहते हैं कि ऐसे बेईमानों को वोट न दी जाए, जो लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। एक बार फिर बता दें कि रोहित नागर ने कभी पार्षद का भी चुनाव तक नहीं लड़ा है। लेकिन पार्टी ने अनजान चेहरे रोहित नागर पर विश्वास जताया और पूर्व में कांग्रेस की सरकार में विधायक रहे ललित नागर का टिकट काट दिया। Haryana

उत्तर प्रदेश में जल्दी ही बनेगा नया जिला, सरकार ने शुरू कर दी तैयारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post