Friday, 29 November 2024

ग्रेटर नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी के डीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप, मचा हड़कंप

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी से एक छेड़छाड़ का मामला सामने…

ग्रेटर नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी के डीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप, मचा हड़कंप

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी से एक छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जहां यूनिवर्सिटी में PHD कर रही छात्रा के साथ डीन ने यौन उत्पीड़न किया। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरी घटना Greater Noida News

इस मामले में छात्रा का कहना है कि डीन ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है। पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि जब उसने इस बात का विरोध किया ने यूनिवर्सिटी के डीन ने उसका करियर बर्बाद करने की धमकी दी। छात्रा की बहन ने थाना ईकोटेक वन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें इस छात्रा के साथ गलत काम हुआ है वह ग्रेटर नोएडा की गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही है। छात्रा की बहन ने डीन पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह काफी दिन से अपने पद की आड़ में उसकी बहन का यौन उत्पीड़न कर रहा है। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि बीते दिनों जापान में होने वाले एक सम्मेलन में उसकी बहन को शामिल होना था, लेकिन डीन ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए उस पर गंदा काम करने का दबाव बनाया। जब पीड़िता ने इनकार कर दिया तो उसे सम्मेलन में शामिल नहीं होने दिया।

PHD की छात्रा ने डीन पर लगाया आरोप

छात्रा का आरोप है कि डीन ने उस पर अपने सहयोगी गणित विभाग के प्रोफेसर से दबाव बनवाया। पीड़िता की शिकायत पर एक कमेटी बनाकर विश्वविद्यालय प्रशासन भी मामले की जांच करा रहा है। इसके अलावा ईकोटेक 1 थाने पर भी घटना की शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि वो मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जांच की जारी है। Greater Noida News

कन्नौज में अचानक दिखने लगे आग के शोले, करंट की चपेट में आकर दर्जनों झुलसे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post