UP News : उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर इस समय सामने आ रही है। खबर यह है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर की पार्टी गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक सीट शेयरिंग को लेकर बात अंतिम चरण तक पहुंच चुकी है। किसी भी वक्त दोनों ही पार्टियों के गठबंधन की घोषणा की जा सकती है।
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है की नगीना से लोकसभा सांसद तथा आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण तथा हैदराबाद से लोकसभा सांसद वा ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में एक साथ चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। UP News
मथुरा में हॉस्टल मालिक की गुंडागर्दी, कमरे में बंद करके छात्रा को पीटा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।