Friday, 4 October 2024

नवरात्र के पहले दिन ही नन्हा श्रद्धालु हुआ सड़क हादसे का शिकार, हालत गम्भीर

Greater Noida News : नवरात्र के पहले दिन दिल्ली के कालकाजी मंदिर से माता की जोत लेकर आ रहे श्रद्धालुओं…

नवरात्र के पहले दिन ही नन्हा श्रद्धालु हुआ सड़क हादसे का शिकार, हालत गम्भीर

Greater Noida News : नवरात्र के पहले दिन दिल्ली के कालकाजी मंदिर से माता की जोत लेकर आ रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली में कैंटर चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार कई श्रद्धालु घायल हो गए। वहीं थाना बीटा-2 क्षेत्र में वेगनर कार की टक्कर लगने से एक 6 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की वजह से बच्चों के फेफड़े फट गए जिस कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

केंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तुस्याना गांव निवासी योगेश शर्मा ने थाना फेज दो में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह तथा अन्य गांव वाले गुरुवार को दिल्ली स्थित कल्काजी मंदिर से माता रानी की जोत लेकर वापस घर आ रहे थे। सेक्टर 135 के पास पीछे से तेज गति में आ रहे केंटर चालक ने उनकी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और उसमे बैठे लोग घायल हो गए। हादसे के बाद केंटर चालक मौके से फरार हो गया। थाना फेज 2 प्रभारी ने बताया कि योगेश शर्मा की शिकायत पर अज्ञात केंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

नाबालिग की हालत गम्भीर

थाना बीटा-2 में ग्राम नटो की मढैया निवासी पोपिन ने वेगनार कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पोपिन ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका (6 वर्षीय) भतीजा राज 30 सितंबर को होंडा पावर गेट के पास चल रहे कार्यक्रम को देख रहा था। इस दौरान तेज गति में आ रहे वेगनार कार के चालक ने उसके भतीजे को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और गंभीर रूप से घायल राज को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि इस हादसे में बच्चे के फेफड़े फट गए हैं। इसके बाद उसके भतीजे को एम्स के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। Greater Noida News

अलग-अलग जगहों पर शातिर बदमाशों ने साफ किया हाथ, लाखों का सामान किया गायब

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1