Friday, 29 November 2024

नोएडा में कई रास्तों को किया गया बंद, पढ़ना न भूलें ट्रैफिक एडवाइजरी

Noida News : अगर आप नोएडा में नवमी पूजा और दशहरा के मौके पर कहां घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं…

नोएडा में कई रास्तों को किया गया बंद, पढ़ना न भूलें ट्रैफिक एडवाइजरी

Noida News : अगर आप नोएडा में नवमी पूजा और दशहरा के मौके पर कहां घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरा ठहरिए क्योंकि हम आपको बेहद महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। ताकि आपकी प्लानिंग में किसी तरह की बाधा ना आए। हम आपको बता दें कि गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने नोएडा में रामलीला\ रावण दहन आयोजन के मौके पर यातायात को सुव्यस्थित बनाए रखने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। बता दें कि यह निर्देश दिनांक 11.10.2024 को दोपहर 14:00 बजे से दिनांक 12.10.2024 को दशहरा पर्व सम्पन्न होने तक के लिए लागू होंगे। चलिए जानते हैं कि किन-किन रूटों का डायवर्ट किया गया है।

इन रास्तों पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित

  1. सेक्टर 12, 22,56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  2. सेक्टर 10, 21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12,22, 56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  3. सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  4. सेक्टर 31, 25 चौक से सेक्टर  21, 25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर  8, 10, 11, 12 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  5. मैट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12, 22 चौक होकर एडॉब/रिलाइन्स चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  6. कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर 24 से एनटीपीसी अण्डरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर  12, 22 चौक तक तथा सेक्टर  32 की ओर से एनटीपीसी अण्डरपास के आरम्भ से सेक्टर  12.22 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  7. सेक्टर 20, 21, 25, 26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर  21, 25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  8. सेक्टर 22 23, 24 थाना सेक्टर  24 तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक, सेक्टर  21, 25 मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

इन मार्गों पर यातायात का डायर्वजन

  1. रजनीगंधा चौक की ओर से सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर  10, 21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर  31, 25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  2. सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर  57 चौराहा, गिझौड चौक से सेक्टर  31, 25 चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  3. सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर  12, 22, 56 तिराहा से मैट्रों अस्पताल चौक, सेक्टर  8, 10, 11, 12 चौक से हरौला/झुण्डपुरा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  4. डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडॉब/रिलाइन्स चौक की ओर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर 31, 25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  5. सेक्टर 54 चौकी तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से सेक्टर  31.25 चौक, निठारी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

इन सेक्टरों से जा सकेंगे वाहन

  1. आवश्यकता पड़ने पर सेक्टर -62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जाएगा। वाहन सेक्टर 59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर जा सकेंगे।
  2. आवश्यकता पड़ने पर वैल्यू बाजार सेक्टर -62 तिराहा से सेक्टर -62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जाएगा। वाहन सेक्टर 59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर जा सकेंगे।
  3. आवश्यकता पड़ने पर सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर से पीएमओ की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जाएगा। वाहन सेक्टर -62 पुलिस चौकी चौक होकर जा सकेंगे।
  4. आवश्यकता पड़ने पर पीएमओ की ओर से सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जाएगा। यह वाहन सेक्टर -62 पुलिस चौकी चौक होकर जा सकेंगे।

मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था

  1. मूर्ति विसर्जन दिनांक 12.10.2024 को प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 20:00 बजे तक विभिन्न घाटों जैसे- यमुना नदी कालिन्दी मार्ग, हिन्डन नदी कुलेशरा, हिन्डन नदी किसान चौक के पास किया जाना प्रस्तावित है।
  2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी बॉर्डर होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को चरखा गोलचक्कर से दलित प्ररेणा स्थल की ओर डायवर्ट किया जायेगा। ये वाहन डीएनडी/चिल्ला होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  3. सेक्टर 37 से कालिन्दी बॉर्डर की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से दलित प्ररेणा स्थल की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएनडी/चिल्ला होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
  4. सूरजपुर से कुलेशरा की ओर जाने वाले यातायात को कच्ची सडक तिराहा से चौगानपुर गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात बिसरख गोलचक्कर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
  5. फेस-2 से हिन्डन नदी की ओर जाने वाले यातायात को फेस-2 से ककराला की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सोरखा, बिसरख होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
  6. किसान चौक से पर्थला की ओर जाने वाले यातायात को किसान चौक से बिसरख की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात बिसरख से सोरखा से पर्थला होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
  7. पर्थला से किसान चौक की ओर जाने वाले यातायात को पर्थला गोलचक्कर से सोरखा की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सोरखा बिसरख होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा। Noida News

नोएडा हिन्‍दी खबर, 08 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post