Big Boss 18 : इस बार Big Boss 18 की शुरुआत धमाकेदार हुई है। ‘बिग बॉस 18’ में पहली बार एक गधे को कंटेस्टेंट बनाकर लाया गया। बता दें कि इस गधे का नाम गधराज है, जिसे देखकर दर्शक काफी खुश है। वहीं सभी घरवालों को इस गधे का ध्यान रखने की जिम्मेदारी मिली है। लेकिन शो के शुरू होते ही मेकेर्स की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही है।
किसने भेजी सलमान खान को Warning ?
पीपल फॉर एथिकिल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स यानी (PETA) इंडिया ने सलमान खान और रियलिटी शो बिग बॉस के मेकर्स को Warning लेटर भेजा। जिसमें अनुरोध किया गया कि वो एंटरटेनमेंट के लिए जानवरों का यूज न करें। पीपल फॉर एथिकिल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स ने शो में जानवर को रखने को लेकर आपत्ति जताई है। साथ ही उन्होनें लेटर में लिखा कि हम आदर के साथ आपसे आग्रह करते हैं कि प्रोड्यूसर्स से कहें कि जानवरों को मनोरंजन का सामान बनाकर ना इस्तेमाल करें।’ लेटर में यह भी लिखा है कि इससे न सिर्फ जानवरों को कष्ट नहीं मिलेगा साथ ही लोगों की नाराजगी भी दूर होगी।
जानवरों के लिए काम करते है PETA
बता दें कि PETA में एक गैर-सरकारी संगठन यानी एनजीओ है। जो समाज में जानवरों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को खत्म करने के लिए काम करता है। इसी के तहत अब PETA ने बिग बॉस के मेकर्स को आधिकारिक रूप से लेटर लिखा है। इस पत्र में PETA ने लिखा कि उन्हें पब्लिक से शिकायत मिली है कि आपने गधे को शो रखा है। जिससे लोग परेशान हैं। PETA की टीम ने होस्ट सलमान खान से भी अनुरोध किया है कि वो प्रोड्यूसर्स को एंटरटेनमेंट लिए जानवरों का इस्तेमाल करने से रोकें। इससे न केवल जानवर पर से प्रेशर खत्म होगा साथ ही साथ ये दर्शकों के लिए भी ये बड़ी मिसाल होगी।
बिग बॉस कंटेस्टेंट गुणरत्न सदावर्ते से की अपील
वहीं वकील गुणरत्न सदावर्ते कथित रूप से अपने गधे मैक्स को शो पर लाए हैं, इसलिए हम उनसे भी आग्रह है कि वो गधे को PETA इंडिया को सौंप दें। हम उसे रेस्क्यू किए गए बाकि गधों के साथ सेंक्चुअरी में सुरक्षित रखेंगे। ऐसा करने से वकील के फैंस भी खुश होंगे। PETA ने आगे लिखा कि ‘बिग बॉस हंसी-मजाक का शो है। लेकिन शो में ऐसे जानवरों का यूज करना हंसी की बात नहीं है। गधा नेचुरली नर्वस जानवर में से एक हैं। ऐसे में शो के सेट्स पर होने वाले लाइट, साउंड और शोर उनसे लिए कन्फ्यूज करने और डराने वाला होगा। दर्शक भी गधे को छोटी-सी जगह में फंसा देखकर बहुत दुखी हैं।
डिस्को डांसर ने जीता Dada Saheb Phalke Award, राष्ट्रपति मुर्मू को जताया आभार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।