Saturday, 21 December 2024

जाकिर नाइक से जाहिल नाइक तक का सफर, जानिए पूरी कहानी

Zakir Naik : अपने आपको इस्लाम का उपदेशक बताने वाला जाकिर नाइक खूब चर्चा में है। इस्लाम का ज्ञान होने…

जाकिर नाइक से जाहिल नाइक तक का सफर, जानिए पूरी कहानी

Zakir Naik : अपने आपको इस्लाम का उपदेशक बताने वाला जाकिर नाइक खूब चर्चा में है। इस्लाम का ज्ञान होने का दम भरने वाला जाकिर नाइक इन दिनों भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में है। पाकिस्तान में जाकिर नाइक ने बहुत बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है। जाकिर नाइक ने पाकिस्तान में वह सब कुछ बोला है जो कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति कभी नहीं बोल सकता है । इसी कारण पाकिस्तान के नागरिक जाकिर नाइक को जाहिल नाइक कहकर बुला रहे हैं।

जाकिर  नाइक का पूरा कच्चा चिट्ठा खुला पाकिस्तान में

जाकिर नाइक लंबे समय से अपने आपको धर्मगुरु इस्लाम का जानकार तथा इस्लाम का उपदेशक बताता रहा है। जाकिर नाइक ने दुनिया भर में अपने कुछ समर्थक भी तैयार कर लिए हैं । जाकिर नाइक के समर्थक उसे बड़ा धर्मगुरु  कहकर प्रसारित करते हैं। इस दौरान जाकिर नाइक की पाकिस्तान यात्रा ने उसकी सारी पोल पट्टी खोल दि है, जाने-माने पत्रकार तथा चिंतक रवि अरोड़ा ने जाकिर नाइक का पूरा लेखा-जोखा एक लेख में लिखा है । यहां हम रवि अरोड़ा द्वारा जाकिर नाइक पर लिखा गया लेख आपको ज्यों का त्यों पढवा रहे हैं।

जाकिर नाइक से जाहिल नाइक तक का सफर

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर आम तौर पर हम सबकी राय अच्छी नहीं रहती । आतंकवाद का निर्यातक यह देश बेशक आज गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी और राजनीतिक अस्थिरता के जाल में है मगर फिर भी आए दिन कोई न कोई खुराफात करता ही रहता है। कुछ ऐसी ही खुराफात उसने हाल ही में की है और भारत से भगोड़ा घोषित कथित इस्लामिक उपदेशक डॉक्टर जाकिर नाइक को अपने यहां बतौर राजकीय मेहमान बुला लिया । पाकिस्तान सरकार ने सोचा होगा कि जाकिर नाइक उनके यहां आकर भारत को जम कर कोसेगा और साथ ही पूरे एक महीने तक चलने वाली उसकी धर्म की घुट्टी से मतवाले होकर लोग बाग भी अपनी समस्याओं को भूल जायेंगे मगर हुआ इसके उलट । जाकिर नाइक की इस्लाम को लेकर दकियानूसी व्याख्याओं से पूरे मुल्क में उबाल सा आ गया है और अब वहां की जनता मांग कर रही है कि इस जाहिल को तुरंत देश से बाहर निकालो ।

विगत 30 सितंबर को पूरे एक महीने के लिए पाकिस्तान पहुंचा जाकिर नाइक इन दिनों शहर शहर जा जाकर तमाम बेहूदगियां कर रहा है । अपने भाषणों में वह कभी कहता है कि जिस स्त्री को विवाह के लिए पुरुष न मिल रहा हो तो वह किसी शादी शुदा पुरुष की दूसरी बीवी बन जाए अथवा वेश्या बन कर खुद को पब्लिक प्रॉपर्टी घोषित कर दे। कभी वह कहता है कि किसी लड़की अथवा महिला टीवी एंकर को बीस मिनट तक देखने के बाद भी यदि किसी पुरूष के मन में कामुक खयाल नहीं आते तो उसे मान लेना चाहिए कि उसमें कोई कमी है और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। कभी वह बच्चियों के अनाथ आश्रम में जाकर भी बच्चियों को पुरस्कार देने से यह कह कर इनकार कर देता है कि ये ‘औरतें ‘ ना मेहरम हैं। एक सवाल पर दसवीं की एक छात्रा को वह भरी सभा में डांट लगा कर माफ़ी मांगने को कहता है तो पुरुषों को चार निकाह की इजाजत की यह कह कर वकालत करता है कि यह नियम महिलाओं की हिफाजत के लिए ही है। वह दलील देता है कि दुनिया में औरतों की संख्या पुरुषों से कहीं अधिक है, इसलिए इस्लाम ने ऐसी इजाजत दी हुई है। बलात्कार संबंधी एक सवाल पर वह कहता है बलात्कार का शिकार महिला ने यदि कपड़े सही नहीं पहने हैं तो दोष उसी का है और यदि कपड़े सही हैं तब भी उसे इसे अल्लाह का इम्तेहान मान कर स्वीकार कर लेना चाहिए । यदि वह ऐसा नहीं करना चाहती तो उसके पास कम से कम ऐसे चार गवाह जरूर होने चाहिए जो गवाही दें कि उन्होंने बलात्कार होते हुए देखा है। यही नहीं अपनी एक तबलीग के दौरान वह 13 साल की बच्ची की 102 साल के बूढ़े से शादी को भी जायज करार दे देता है।

जाकिर नाइक की इस तमाम बकवास का यह असर हो रहा है कि जिस स्कॉलर का माथा चूम चूम कर पाकिस्तान की पब्लिक ने स्वागत हुआ था , वही अब उसकी थू थू कर रही है। इस्लामिक देश होने के बावजूद पाकिस्तानी जनता जाकिर नाइक द्वारा पढाई जा रही दीन की इस परिभाषा को हजम नहीं कर पा रही और अब सरकार से मांग कर रही है कि महिला विरोधी इस नालायक को तुरंत देश से बाहर निकालो। पाकिस्तान का मीडिया और सोशल मीडिया उसे जाकिर नाइक की जगह जाहिल नाइक कह कर पुकार रहा है और कह रहा है कि ऐसे लोगों के कारण ही दुनिया में इस्लाम बदनाम होता है। कहा जा रहा है कि गैर मुस्लिम लोग कुरान और हदीस नहीं पढ़ते और ऐसे में जाकिर नाइक जैसे लोगों द्वारा गढ़ी गई परिभाषाओं से ही इस्लाम को लेकर गलत धारणा बना लेते हैं। कहना न होना कि जाकिर नाइक के खिलाफ सबसे अधिक वहां की महिलाएं ही मुखर हैं और उन्होंने उसे मिसोजिनिस्ट यानी महिला विरोधी ही करार दे दिया है। पाकिस्तानी हैरान होकर यह भी पूछ रहे हैं कि इस जहरीले इंसान को भारत ने इतने साल तक झेला कैसे ? पूछा जा रहा है कि खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताने वाला यह जाहिल क्या यह भी नहीं जानता कि विज्ञान , रौशन खयाल माहौल और गैर बराबरी के दौर की लगभग समाप्ति के बावजूद आज भी पूरी दुनिया में महिलाओं की संख्या पुरूषों से कम है और भारत पाकिस्तान जैसे दक्षिणी एशिया में तो यह आंकड़ा रसातल में है। उधर, पाकिस्तान से आ रही जाकिर नाइक संबंधी तमाम खबरों पर निगाह रखते हुए मेरा मन आजकल इस संतोष से भरता जा रहा है कि अनपढ़ अवाम वाले पाकिस्तान जैसे मुल्क में जब धर्म के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाना मुश्किल होता जा रहा है तो शायद कभी न कभी हवा का यह शीतल झौंका हमारे हिस्से भी आयेगा। Zakir Naik

खूब चर्चाओं में है दुनिया की ये बदनाम गली, हर शाम करोड़पति लूटते हैं हुस्न का मजा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post