Wednesday, 11 December 2024

सरफराज खान ने जड़ा पहला शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शानदार वापसी

Sarfaraz Khan Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। इसका पहला…

सरफराज खान ने जड़ा पहला शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शानदार वापसी

Sarfaraz Khan Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। इसका पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली पारी में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब था। जिसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की है। इस वापसी में सरफराज खान का बड़ा योगदान रहा है।

सरफराज खान ने जड़ा पहला शतक

दूसरी पारी में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के रूप में अपना दूसरा विकेट खो दिया। जिसके बाद चौथे नंबर पर सरफराज खान क्रीज पर आए। सरफराज खान ने 110 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने यह शतक 56.3 ओवर में टिम साउदी की गेंद पर चौका लगाकर बनाया। पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद सरफराज खान ने बेहतरीन खेल दिखाया और भारतीय टीम को मैच में वापस लाने में बड़ी भूमिका निभाई। सरफराज ने विराट कोहली के साथ 163 गेंदों पर 136 रनों की साझेदारी निभाई। विराट कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने ऋषभ पंत के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया।

क्रिकेट किरयर की शुरूआत

सरफराज खान ने 15 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं। तीनों टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ हैं। इन तीन टेस्ट मैचों में सरफराज ने 79.36 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि सरफराज खान ने अब तक 51 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं। उन्होंने 51 मैचों में 70.75 की स्ट्राइक रेट से 4422 रन बनाए हैं। जिसमें 14 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। सरफराज खान का फर्स्ट-क्लास में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 301 रन है।

सरफराज खान को टीम में मिली जगह

सरफराज खान पिछले काफी सालों से लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी। वहीं इस साल इंग्लैंड टीम के भारत दौरे पर उन्हें पहली पारी टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिला और सरफराज ने इसी पूरी तरह भुनाते हुए अपनी पहली ही पारी में अर्धशतक लगा दिया। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले सरफराज खान ईरानी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने गए थे जिसमें उनके बल्ले से दोहरा शतक देखने को मिला था। Sarfaraz Khan Century

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट पर बारिश खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post