Friday, 29 November 2024

दीपावली को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट, तीन प्रतिष्ठानों पर छापा

Noida News : आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपदवासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…

दीपावली को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट, तीन प्रतिष्ठानों पर छापा

Noida News : आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपदवासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।

इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं विशाल कुमार गुप्ता की टीम द्वारा कासना ग्रेटर नोएडा स्थित ब्लिंकेट स्टोर से  घी, सूजी हलवा का 1-1 नमूना, पी 3 ग्रेटर नोएडा स्थित के बी इंटरप्राइजेज से दूध के 2, पनीर का 1 नमूना तथा स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा स्थित पवन कुमार के प्रतिष्ठान से दूध के 2 नमूने लिए गए।

जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी अग्रिम कार्रवाई

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार की टीम द्वारा साईं किराना स्टोर से हल्दी पाउडर का 1 नमूना फेस-2 नोएडा स्थित अग्रवाल स्वीट से मिल्क केक का 1 नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह एवं अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा तिलपता स्थित विजय स्वीट से मिल्क केक का 1 नमूना, तिलपता स्थित नागर डेरी से बर्फी का 1 नमूना, डेल्टा-1 ग्रेटर नोएडा स्थित कामधेनु डेरी से दूध का 1 नमूना एवं मेन जीटी रोड दादरी स्थित लालजी स्वीट से बूंदी के लड्डू का 1 नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 14 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी के निर्देशन में जांच अभियान संचालित

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि दीपावली पर्व के दृष्टिगत आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के निर्देशन में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपदवासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके। Noida News

नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, 1 की मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post