Thursday, 12 December 2024

राहुल गांधी पहुंचे हाथरस, पीड़ित परिवार से की मुलाकात, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस पहुंचे हैं जहां उन्होंने रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। पीड़ित परिवार…

राहुल गांधी पहुंचे हाथरस, पीड़ित परिवार से की मुलाकात, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस पहुंचे हैं जहां उन्होंने रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। पीड़ित परिवार ने उन्हें एक पत्र लिखकर अपनी समस्याओं और परेशानियों के बारे में बताया था। इस पत्र में पीड़ित परिवार ने यूपी सरकार द्वारा किए गए वादों के पूरे न होने की शिकायत की है, जिसमें नौकरी और घर का वादा शामिल था।

किए गए हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर हाथरस में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। बूलगढी गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी से संपर्क कर यह बताया था कि उन्हें सरकारी सुरक्षा तो मिली है, लेकिन उसी सुरक्षा की वजह से वे घर में कैद महसूस कर रहे हैं और उन्हें बाहर निकलने की आज़ादी नहीं है। राहुल गांधी ने इस मौके पर पीड़ित परिवार के साथ चर्चा की और उनकी परेशानियों को सुना। उनकी इस यात्रा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और सरकार की ओर से किए गए वादों को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। Rahul Gandhi

सपा सांसद को मकान निर्माण पर नोटिस जारी, एसडीएम ने दी चेतावनी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post