Allu Arjun Arrest Case: शुक्रवार शाम साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार रात जेल में बिताने के बाद शनिवार की सुबह अभिनेता को रिहाई दे दी गई। लेकिन अब इस मामले पर भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा नेता रवि किशन ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
रवि किशन ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर जताया गुस्सा:
भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उनके सपोर्ट में नजर आए हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए रवि किशन ने अभिनेता की गिरफ्तारी पर अपना गुस्सा प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि “‘वो मेरे बहुत पुराने मित्र हैं। हमने एक साथ फिल्म में काम किया है। वो एक जेंटलमैन हैं। इस तरह से उन्हें उनके ही घर से बाहर खींच कर लाना, उनके छोटे बच्चों के सामने, उनके बूढ़े माता-पिता के सामने। एक नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर के साथ इस तरह का व्यवहार करना हिंदी सिनेमा के लिए ये काला दिन पूरे संसार के लिए। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और सरकार को जवाब देना होगा कि अल्लू अर्जुन को क्यों गिरफ्तार किया गया? क्या कारण है? क्या व्यक्तिगत बदला है? क्या कोई पर्सनल दुश्मनी निकाल रहा है?’
आगे उन्होंने कहा कि – “ये बहुत ही बुरा दिन रहा और आहत हुए हैं हम क्योंकि मैं पर्सनली जानता हूं कि… एक जेंटलमैन इंसान को, आप उसको कपड़े नहीं पहनने दे रहे हो, उसको घर से ऐसे खींचा कि जैसा कोई आतंकवादी है…उस छोटे बच्चे पर जो दिमाग पर असर हुआ होगा अपने पापा के लिए, उसको कैसे मिटायेंगे?’
#WATCH | Delhi: On the arrest of actor Allu Arjun, BJP MP and actor Ravi Kishan says, ” It is very unfortunate. He (Allu Arjun) is my good friend and co-actor… You are treating a National Award-winning actor like this. It is a black day for all actors and the film industry…… pic.twitter.com/Kuni2vGzHz
— ANI (@ANI) December 13, 2024
किस वजह से किया गया अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार:
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की वजह हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ है। दरअसल पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन अचानक सिनेमा हॉल पहुंचे थे, जहां पर अफरा तफरी मचने की वजह से एक महिला की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद अभिनेता के ऊपर गैर इरादतन हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।
हालांकि अभी ये मामला निपटता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि खबर सामने आई है कि मृतक महिला के पति ने अभिनेता पर लगाए गए सभी इल्जाम को वापस लेने का फैसला लिया है।