Friday, 20 September 2024

Greater Noida News: गांवों व सेक्टरों में फॉगिंग व एंटी लार्वा दवा का छिड़काव

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा   मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फॉगिंग व एंटी लार्वा दवा का…

Greater Noida News: गांवों व सेक्टरों में फॉगिंग व एंटी लार्वा दवा का छिड़काव

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा   मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फॉगिंग व एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराने का अभियान शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा के कोई भी गांव व सेक्टर अछूते न रहें, इसके लिए तिथिवार शेड्यूल भी जारी किया गया है। इसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।

मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने जनस्वास्थ्य विभाग से सभी सेक्टरों व गांवों में फॉगिंग व एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराने  के निर्देश दिए हैं। उस पर अमल करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग ने हर गांव व सेक्टर के लिए तिथि तय करते हुए शेड्यूल जारी कर दिए हैं। जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सलिल यादव ने बताया कि 01 अप्रैल से फॉगिंग व एंटी लार्वा की दवा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। हर दिन सेक्टरों व उसके आसपास के गांवों को शामिल करते हुए शेड्यूल तय किया गया है। इसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर भी अपलोड किया गया है।  उन्होंने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से 14 टीमों को फॉगिंग के काम में लगाया है। पांच बड़ी मशीनें भी फॉगिंग में लगाई गई हैं। साथ ही एंटी लार्वा दवा के छिड़काव में भी इतनी ही टीमें काम कर रहीं हैं। वहीं, तय शेड्यूल पर फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव न होने पर आप ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर- 0120-2336046, 47, 48 व 49 पर कॉल करके सूचना दे सकते हैं।

Related Post1