Saturday, 23 November 2024

Grand Omaxe Society Noida : छावनी में तब्दील ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी, आज चलेगा बुल्डोजर!

  Grand Omaxe Society Noida : नोएडा। विवादों में घिरी सेक्टर-93बी की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में आज से प्राधिकरण का…

Grand Omaxe Society Noida : छावनी में तब्दील ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी, आज चलेगा बुल्डोजर!

 

Grand Omaxe Society Noida : नोएडा। विवादों में घिरी सेक्टर-93बी की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में आज से प्राधिकरण का बुल्डोजर चल सकता है। इसके मद्देनजर सोसायटी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से सोसायटी के लोगों को अवैध निर्माणों को हटाने के लिए दिया गया अल्टीमेटम का समय गुरुवार शाम को पूरा हो गया, लेकिन सोसायटी के लोगों ने अब तक अपने अवैध निर्माण नहीं हटाए हैं। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण कुमार मिश्रा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि अगर सोसाइटी वालों ने अपने अवैध निर्माणों को नहीं हटाया तो उसे बलपूर्वक हटा दिया जाएगा। इस बीच ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के समर्थन में प्रदर्शन और धरना करने के मामले में मांगेराम त्यागी सहित 70 लोगों के खिलाफ धारा-144 का उल्लंघन करने और भय व्याप्त करने का मामला दर्ज किया गया है।

Grand Omaxe Society Noida :

ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में देर रात तक बैठक और मंथन का दौर जारी रहा। प्राधिकरण की घोषणा के बाद से ही फ्लैट मालिकों को डर बना हुआ है। बैठक में एओए के पदाधिकारी भी शामिल हुए, लेकिन उनका कहना था कि नियम कानून के बाहर कोई भी निवासी नहीं जा सकता है। इससे पहले दिन में सोसाइटी के एओए पदाधिकारियों व नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच बैठक हुइर्, जिसमें अधिकारियों ने लोगों से खुद अतिक्रमण तोड़ने की अपील की। तर्क दिया कि प्राधिकरण की ओर कार्रवाई किए जाने पर ज्यादा नुकसान हो सकता है।

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में अवैध निर्माणों का विवाद वर्ष-2019 से चला आ रहा है। उस दौरान नोएडा प्राधिकरण ने सोसायटी में किए अवैध निर्माणों का सर्वे करने के बाद 93 फ्लैट ओनर्स को अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन यह मामला बाद में ठंडे बस्ते में चला गया और किसी भी फ्लैट पर हुए अवैध निर्माण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। श्रीकांत के घर के सामने लगे पेड़ को हटाने के बाद जब उसका अवैध निर्माण तोड़ा गया, तो श्रीकांत के पक्ष में खड़े समाज के लोगों ने इसे मुद्दा बना लिया। इसके बाद से प्राधिकरण ने सोसायटी में अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए प्राधिकरण ने कमर कस ली है।

Grand Omaxe Society Noida :

गौरतलब है कि शहर में 105 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी हैं। इनके अलावा अन्य सोसायटी को मिलाकर इनकी संख्या 500 के आसपास पहुंच जाएंगी। हर सोसाइटी में फ्लैट मालिकांे ने अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में कार्रवाई का निर्णय होने पर अन्य सोसायटी से भी इस तरह की कार्रवाई किए जाने की मांग उठने लगी है।

Related Post