Noida News : नोएडा। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर के सर्व समाज के पहाड़ी लोगों को अनुसूचित जाति (एसटी) का आरक्षण देने के ऐलान का विरोध शुरू हो गया है। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा और पथिक सेना ने इस फैसले के विरोध का ऐलान किया है।
Noida News :
सेक्टर-29 स्थित प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के गुर्जर बककरवाल समाज को पिछले 30 वर्षों से अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त है और उन्हें एसटी का आरक्षण प्राप्त है। परन्तु पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि सर्व समाज के पहाड़ी लोगों को एसटी आरक्षण दिया जाएगा। गृहमंत्री की यह घोषणा गैर संवैधानिक है। गुर्जर समाज को मिल रहे आरक्षण पर यह घोषणा कुठाराघात है और उन्हें डर सता रहा है कि उनके आरक्षण पर अतिक्रमण किया जाएगा।
मुखिया गुर्जर ने कहा कि केन्द्र सरकार को ये नहीं भूलना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर अगर हिन्दुस्तान का हिस्सा है तो सिर्फ इस गुर्जर बककरवाल समाज की देश भक्ति और शहादत की वजह से, समूचे देश का गुर्जर समाज एक है, यदि हमारे जम्मू-कश्मीर के भाईयों के आरक्षण का अतिक्रमण हुआ तो पूरे देश का गुर्जर सडकों पर उतरेगा। उन्होंने कहा कि बिना मापदंड पूरे किये वोटों के लालच में सभी पहाडियों को आरक्षण दिया जाएगा तो गुर्जर समाज आरक्षण से वंचित हो जायेगा ।
पथिक सेना एवं अखिल भारतीय वीर गुर्जर महा सभा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1 नवंबर को जन्तर-मन्तर दिल्ली में धरना-प्रदर्शन कर देश के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
प्रेसवार्ता में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के संस्थापक नरेंद्र गुर्जर ने बताया कि धरना-प्रदर्शन पूरी तरह अनुशासित एवं शान्तिपूर्ण रहेगा और हमने प्रदर्शन करने की अनुमति ले ली है। इस प्रदर्शन में जम्मू कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब के गुर्जर समाज के लोग उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर, डॉक्टर मुशर्रत गुर्जर, श्याम सिंह भाटी, परविदंर सिहं मोहित नागर , नीतीश भाटी, एकलव्य बैंसला उपस्थित थे।