Site icon चेतना मंच

Uttar Pradesh छात्रों के बीच मारपीट में एक छात्र की मौत

Uttar Pradesh छात्रों के बीच मारपीट में एक छात्र की मौत

Uttar Pradesh छात्रों के बीच मारपीट में एक छात्र की मौत

Uttar Pradesh : लखनऊ में गोमती नगर के रॉयल माउंट अकादमी स्कूल में छात्रों के बीच हुई मारपीट में एक की मौत हो गई। लोहिया संस्थान में इलाज के दौरान मारपीट में 12वीं के 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान सेमरा में पूर्वांचल एन्‍क्‍लेव में रहने वाले शंकराचार्य त‍िवारी के पुत्र अंश त‍िवारी की रूप में हुई है।

Uttar Pradesh

अंश कठौता स्‍थ‍ित एलपीएस में 12वीं का छात्र था। छात्रों की बीच मारपीट क्‍यों हुई? अभी इसका पता नहीं चल सका है। अंश के प‍िता शंकराचार्य बाराबंकी में एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम के यहां सुपरवाइजर हैं।

पुल‍िस के अनुसार रॉयल माउंट अकादमी स्‍कूल के बाहर दो छात्रों के बीच मारपीट हुई थी। इस मारपीट में एलपीएस में 12वीं में पढ़ने वाले छात्र अंश त‍िवारी घायल हो गया।

अंश को दोस्‍त उसे लेकर लोह‍िया संस्‍थान पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई। पुल‍िस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

bharat jodo yatra भारत जोड़ो यात्रा की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है क्या?

Rishi Sunak के उद्यान के लिए भेजी गई कांस्य प्रतिमा पर खर्च किये गये 13 लाख पाउंड

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version