Site icon चेतना मंच

Business News : बिजली मंत्रालय ने शक्ति नीति के तहत 4,500 मेगावॉट बिजली खरीद की योजना शुरू की

Business News

Power Ministry launches 4,500 MW power procurement plan under Shakti Policy

Business News : नई दिल्ली। बिजली मंत्रालय ने शक्ति नीति के तहत पांच साल के लिये 4,500 मेगावॉट बिजली खरीद को लेकर योजना शुरू की है। सोमवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, बिजली मंत्रालय ने वित्त, स्वामित्व और संचालन (एफओओ) के आधार पर शक्ति (भारत में पारदर्शी रूप से कोयले के उपयोग और आवंटन की योजना) नीति के तहत प्रतिस्पर्धी आधार पर 4,500 मेगावॉट बिजली की खरीद को लेकर योजना शुरू की है।मंत्रालय ने इसके लिये पीएफसी लि. की पूर्ण अनुषंगी पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड को नोडल एजेंसी बनाया है।

New Delhi Crime News : कैमरे पर बोली पूनम, बच्चों पर गलत नीयत रखता था अंजन इसलिए बेटे ने मार डाला

योजना के तहत पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड ने 4,500 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति के लिये बोलियां आमंत्रित की हैं। बिजली आपूर्ति अप्रैल, 2023 से शुरू होगी। कोयला मंत्रालय से इसके लिये सालाना 2.7 करोड़ टन कोयला आवंटित करने का अनुरोध किया गया है। बयान के अनुसार, इस योजना को लेकर गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड, मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, नई दिल्ली नगर निगम और तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड जैसी कंपनियां ने रुचि दिखाई है। बोली जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर, 2022 है।

Business News :

यह पहली बार है, जब शक्ति योजना के तहत बोली आमंत्रित की गयी है। साथ ही इस बोली में मध्यम अवधि के लिये संशोधित बिजली खरीद समझौता का उपयोग किया जाएगा। इस योजना से बिजली की कमी से जूझ रहे राज्यों को लाभ होगा। साथ ही उत्पादक कंपनियों को अपनी क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version