Friday, 26 April 2024

New Delhi Crime News : कैमरे पर बोली पूनम, बच्चों पर गलत नीयत रखता था अंजन इसलिए बेटे ने मार डाला

New Delhi Crime News : नई दिल्ली। दिल्ली समेत देश को एक बार फिर दहला देने वाली घटना में दिल्ली…

New Delhi Crime News : कैमरे पर बोली पूनम, बच्चों पर गलत नीयत रखता था अंजन इसलिए बेटे ने मार डाला

New Delhi Crime News : नई दिल्ली। दिल्ली समेत देश को एक बार फिर दहला देने वाली घटना में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार पूनम का कबूलनामा कैमरे के सामने आया है। पूनम ने कहा है कि अंजन उसके बच्चों पर गलत नीयत रखता था। इसलिए मेरे बेटे ने उसे मार डाला। पूनम ने बताया कि चाकू से उसकी हत्या की गई। त्रिलोकपुरी में हुई इस घटना के बाद एक बार फिर श्रद्धा हत्याकांड की तस्वीर सामने आ गयी है।

New Delhi Crime News :

श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तरह ही पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एक महिला द्वारा बेटे के साथ मिलकर अपने पति की कथित तौर पर हत्या कर शव के 10 टुकड़े करने का मामला सामने आया है।पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस मामले में आरोपी महिला तथा उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि अंजन दास (45) की उसकी पत्नी पूनम और सौतेले बेटे दीपक (25) ने 30 मई को हत्या की और शव के 10 टुकड़े किए गए तथा उन्हें एक फ्रिज में रखा। पांच जून को उसके शव के टुकड़े पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में रामलीला मैदान में एक बैग के अंदर मिले थे।अगले कुछ दिनों में उसके पैर, जांघ, खोपड़ी और एक हाथ मिला जिसके बाद पांडव नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत छिपाने तथा झूठी सूचना देने) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की बिहार में एक पत्नी तथा आठ बेटे हैं लेकिन उसने यह बात पूनम से छिपायी थी। दास के परिजन के डीएनए नमूने एकत्रित करने के लिए एक दल को भेजा जाएगा ताकि यह पता लगाया जाए कि शव के जो टुकड़े मिले हैं वे दास के है या नहीं।पुलिस के मुताबिक, मां-बेटे ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें शक था कि दास की उसकी सौतेली बेटी तथा सौतेले बेटे की पत्नी पर बुरी नजर थी। पूनम और उसके बेटे दीपक ने एक-एक करके पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर शव के टुकड़ों को तीन-चार दिनों में ठिकाने लगाया और खोपड़ी दफन कर दी।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दास को नशे की दवा घोलकर पिलायी थी और बेहोश होने के बाद उन्होंने उसकी हत्या के लिए एक चाकू और खंजर का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने उसका गला काट दिया और शव के टुकड़े-टुकड़े करने से पहले खून पूरी तरह बह जाने का इंतजार किया। जून में शरीर के टुकड़े मिलने के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घर-घर जाकर पूछताछ की। बाद में शव की शिनाख्त दास के तौर पर हुई जिसके बाद पुलिस ने पूनम और दीपक को पकड़ा।

पुलिस को दोनों पर इसलिए शक हुआ क्योंकि उन्होंने दास की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं करायी और पूछताछ करने पर उनके बयानों में विसंगतियां मिली। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद उन्होंने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूनम का 14 साल की उम्र में सुखदेव तिवारी से विवाह हुआ था जिसने बाद में उसे छोड़ दिया और दिल्ली आ गया। वह भी अपने पति की तलाश में दिल्ली आ गयी और यहां उसकी मुलाकात कल्लू से हुई, जिसके साथ वह लिव-इन में रहने लगी।

पुलिस के अनुसार, इसके बाद पूनम दास से मिली और उसे पसंद करने लगी। 2016 में कल्लू की बीमारी के कारण मौत हो गयी और पूनम ने 2017 में दास से शादी कर ली। जब उसने दास से शादी की तो उसे यह पता नहीं था कि उसका बिहार में परिवार है। उन्होंने बताया कि लिफ्ट ऑपरेटर के तौर पर काम करने वाले दास ने पहले पूनम के गहने बेच दिए थे और उससे मिला पैसा बिहार में अपने परिवार के पास भेज दिया था। पुलिस के मुताबिक, मां और बेटे ने मार्च-अप्रैल के आसपास हत्या की साजिश रची। शव के टुकड़े रखने के लिए इस्तेमाल किए गए फ्रिज को जब्त कर लिया गया है।

Haryana Political News : हरियाणा जिला परिषद चुनाव : भाजपा का खराब प्रदर्शन, आप ने कराया मौजूदगी का एहसास

Related Post