Monday, 6 May 2024

नोएडा के इस एलिवेटिड रोड से गुजरने वालों के लिए एजवाइजरी

Noida News : नोएडा के इस एलिवेटिड रोड से गुजरने वालों के लिए यह खबर बेदह खास है। नोएडा प्रधिकरण एक…

नोएडा के इस एलिवेटिड रोड से गुजरने वालों के लिए एजवाइजरी

Noida News : नोएडा के इस एलिवेटिड रोड से गुजरने वालों के लिए यह खबर बेदह खास है। नोएडा प्रधिकरण एक बार फिर नोएडा की इस एलिवेटिड रोड की रि-सरफेसिंग करने जा रहा है। जिसके चलते नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाजरी जारी की है।

27 अप्रैल से शुरू होगा रि-सरफेसिंग का काम

नोएडा के सेक्टर – 60 से सेक्टर-18 तक जाने वाले एलिवेटिड रोड पर नोएडा प्रधिकरण कल (27 अप्रैल 2024) से तीसरे चरण का मरम्मत कार्य शुरू करने जा रहा है। एलिवेटिड रोड पर सेक्ट-60 से सेक्टर 31-25 से चढ़ने वाले लूप तक रि-सरफेसिंग का काम किया जाना है। इसके चलते एलिवेटिड रोड पर सेक्टर-60 से सेक्टर 31-25 तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। एलिवेटिड रोड का इस्तेमाल कर DND, चिल्ला, दिल्ली, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे तथा परी चौक की ओर जाने वाले यातावात का डायवर्जन किया गया है।

Noida News

ये रहेगा रूट डायवर्जन

1- सैक्टर 67/थाना फेस-3 की ओर से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर सैक्टर 18 की ओर जाने वाले वाहन सैक्टर 60 अण्डरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कर एमपी 3 मार्ग (होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सैक्टर 37/बॉटनिकल गार्डन) से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगे।

2- सैक्टर 62/मॉडल टाउन, एनएच-24 की ओर से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर सैक्टर 18 की ओर जाने वाले वाहन सैक्टर 60 अण्डरपास से होकर, सैक्टर 71/52 होते हुए एमपी-03 मार्ग (होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सैक्टर 37/बॉटनिकल गार्डन) का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगे।

3- सैक्टर 71 की ओर से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर सैक्टर 18 की ओर जाने वाले वाहन सैक्टर 52 मैट्रो होते हुए एमपी 3 मार्ग (होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सैक्टर 37/ बॉटनिकल गार्डन) का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

4- किसान चौक, पर्थला की ओर से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर सैक्टर 18 की ओर जाने वाले वाहन सैक्टर 71 अण्डरपास होकर एमपी 3 मार्ग (होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सैक्टर 37/ बॉटनिकल गार्डन) का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगे।

नोएडा के चोर हुए शातिर, मोबाइल टावरों से चुरा रहे है ये कीमती चीज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post