Sunday, 20 April 2025

Noida News: महिला से चेन लूट का मात्र 10 घंटे में पर्दाफाश, 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर 24 पुलिस ने महिला से चेन लूट की वारदात का मात्र दस घंटे में खुलासा…

Noida News: महिला से चेन लूट का मात्र 10 घंटे में पर्दाफाश, 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर 24 पुलिस ने महिला से चेन लूट की वारदात का मात्र दस घंटे में खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधि​यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के कब्जे से लूटे गए आभूषण, नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त स्कूटी को भी बरामद किया है।

Noida News

आपको बता दें कि 27 अप्रैल को थाना सेक्टर-24 नोएडा क्षेत्र के सेक्टर-53 नोएडा में एक महिला से स्कूटी सवार एक लुटेरें ने सोने की चेन लूट ली थी। इस बाबत थाना सेक्टर-24 पर काले रंग की स्कूटी सवार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लूट की इस वारदात का खुलासा करने के लिए 3 पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया। एक टीम द्वारा करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई तथा लूट करने वाले अपराधियों का डोजियर चेक किया गया। बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की प्रभावी चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान पकड़ में आए बदमाश

पुलिस के अनुसार, आज दोहपर नेहरू युवा केन्द्र सेक्टर-11, नोएडा से बिना नंम्बर प्लेट की काले रंग की स्कूटी पर सवार अभियुक्त परवेज आलम उर्फ सोनू पुत्र यामीन निवासी 25 फुटा रोड, अकबरी मस्जिद के पास, शादाब का किराये का मकान, खड्डा कॉलोनी, थाना कालंदी कुंज, दिल्ली मूल निवासी बिलाल मस्जिद के पास, अली नगर, ग्राम पसौण्डा, थाना टीला मोड़, गाजियाबाद तथा मिनमोय पुत्र निमाई निवासी गली नंबर 6, मोन्टू मेहती की दुकान, बीडमपुरा, थाना करौल बाग, दिल्ली निवासी ग्राम ताराकेश्वर, थाना ताराकेश्वर, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया।

दोनों अभियुक्तों के कब्जे से नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लूटी गयी 6 सोने की चेन, जिनकी बाजारु कीमत लगभग 5 लाख 50 हजार रूपये, 1 सोने की टिकली, 80 सफेद चमकदार हीरेनुमा छोटे पत्थर तथा एक अवैध तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस व घटना मे प्रयुक्त एक टीवीएस एन्टोर्क स्कूटी रंग काला बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर व 21,330 रूपये नकद बरामद हुए हैं।

अपराध करने का तरीका

पूछताछ के दौरान अभियुक्त परवेज आलम उर्फ सोनू ने बताया कि वह वर्ष 2013 से नोएडा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पार्क, स्कूल, मार्किट में आने जाने वाली महिलाओं,पुरूषों से अपनी बिना नंम्बर की स्कूटी टीवीएस एन्टार्क से हैल्मेट लगाकर सोने की चैन छिनकर वापस दिल्ली भाग जाता है तथा लूटी गई सोने की चेन को करोल बाग, दिल्ली में रहने वाले अपने साथी मिनमोय पुत्र निमाई को बेच देता है। आरोपी मिनमोय लूटी गई चेन को तत्काल गलाकर उसकी गिन्नी बनाकर अन्य सोने के आभूषण बनवा लेता है। यह दोनों शातिर किस्म के अपराधी है। परवेज उर्फ सोनू के विरूद्ध गाजियाबाद-दिल्ली में 30 से अधिक मुकदमें चेन लूट, गैंगस्टर एक्ट के पंजीकृत है।

Wrestlers Protest: पहलवानों के लिए खर्चीला साबित हो रहा विरोध प्रदर्शन

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post