Sunday, 24 November 2024

iQoo जल्द ही दो नए स्मार्टफोन करेगा लाॅन्च, इनमें मिलेंगे बहुत सारे शानदार फीचर्स

आईकू के दो स्मार्टफोन iQoo 8 और iQoo 8 Legend जल्द ही भारत में लाॅन्च होने वाले है। हालांकि कंपनी…

iQoo जल्द ही दो नए स्मार्टफोन करेगा लाॅन्च, इनमें मिलेंगे बहुत सारे शानदार फीचर्स

आईकू के दो स्मार्टफोन iQoo 8 और iQoo 8 Legend जल्द ही भारत में लाॅन्च होने वाले है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। iQoo 8 और iQoo 8 Legend दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा दोनों फोन में हाई-रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी मौजूद है।

इन दोनों फोन iQoo 8 और iQoo 8 Legend को इस महीने के अंत तक या फिर नवंबर की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जाना है। उम्मीद है कि आईकू इंडिया (IQOO INDIA) जल्द ही लॉन्चिंग (LAUNCHING) टीजर जारी करने जा रहा है। iQoo 8 की शुरुआती कीमत चीन में 3,799 चीनी युआन यानी करीब 43,600 रुपये बताई गई है।

IQoo 8 एंड्रॉयड 11 Origin OS 1.0 पर आधारित है। इसके अलावा फोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2376 पिक्सल है। डिस्प्ले (DISPLAY) का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और 10 बिट कलर का सपोर्ट दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज (STORAGE) मिलती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का IMX598 सेंसर होगा।

फ्रंट में सेल्फी फोटो खीचने के लिए 16 मेगापिक्सल (MEGAPIXEL) का कैमरा दिया जाएगा। iQoo 8 में 4350mAh की बैटरी मौजूद है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग (FAST CHARGING) का सपोर्ट मिलता है। फोन में 5G, डुअल बैंड Wi-Fi, NFC, GPS, ब्लूटूथ v5.2 और USB टाईप-सी पोर्ट है।

Related Post