Site icon चेतना मंच

Manipur News : मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी घायल

Manipur News

Three policemen injured in encounter with Kuki militants in Manipur

इंफाल। मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात कुम्बी थाना क्षेत्र के तांगजेंग में मुठभेड़ हुई। घायल पुलिसकर्मियों को इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Manipur News

यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर का नया गाना “मेडल बहे गंगाधार” भी हुआ वायरल

फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंफाल पूर्व जिले के चानुंग में जबरदस्त मुठभेड़ हुई। हमें अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा था कि सरकार मणिपुर में जल्द से जल्द शांति बहाल करने और विस्थापित लोगों की उनके घरों में वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में राहत शिविरों में मेइती और कुकी दोनों समुदायों के पीड़ितों से मुलाकात कर शाह ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया था और कहा था कि सरकार का ध्यान उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने पर है।

Manipur News

MP News : इंदौर वासियों सावधान! स्वच्छता इंदौर की पहचान और ब्रांड है : शिवराज

घर वापसी के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

गृह मंत्री ने कहा था कि हम मणिपुर में जल्द से जल्द शांति बहाल करने और शरणार्थियों की घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद से मणिपुर में हुई जातीय हिंसा में 80 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version