Sunday, 5 May 2024

यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर का नया गाना “मेडल बहे गंगाधार” भी हुआ वायरल

Neha Singh Rathore – यूपी-बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने नए गाने के माध्यम से आई धरने…

यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर का नया गाना “मेडल बहे गंगाधार” भी हुआ वायरल

Neha Singh Rathore – यूपी-बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने नए गाने के माध्यम से आई धरने पर बैठे खिलाड़ियों के सपोर्ट में। अभी कुछ दिन पहले ही लोक गायिका ने अपने गाने ‘साहेब भईले तुगलक हो सुनावें फरमान’ से नोटबंदी पार्ट टू पर तंज कसा था, जो काफी पॉपुलर हुआ था। अब खिलाड़ियों के सपोर्ट में इन्होंने नया गाना गाते हुए सरकार पर तंज कसा है, और सरकार के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को भी निशाने पर लिया है।

एक के बाद एक पॉपुलर हो रहे नेहा सिंह राठौर के गाने –

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर इन दिनों काफी एक्टिव दिख रही है। और एक के बाद एक लगातार सोशल मीडिया पर अपने नए गाने शेयर कर रही हैं। 22 मई को ‘सलाह करी ए राजा’, 24 मई को ‘साहिब भइले तुगलक हो सुनावे फरमान’, 26 मई को ‘बहनोईया साला चोर ‘, 28 मई को ‘कोलकाता से आवेला झूमक भारी’, और अब 30 मई को एक नया गाना ‘मेडल बहे गंगाधार, ए सैंगोल सरकार ‘ रिलीज किया है। इनका नया गाना ‘मेडल बहे गंगा धार’ पिछले कई दिनों से जंतर मंतर पर बैठे और अब अपने द्वारा जीते गए मेडल को गंगा में बहाने के लिए आतुर खिलाड़ियों के सपोर्ट में है। जानकारी के लिए आपको बता दें पिछले कई दिनों से नेहा सिंह राठौर के फैंस उनसे धरने पर बैठे खिलाड़ियों के लिए एक गाना लिखने की मांग कर रहे थे। अब नेहा सिंह राठौर ने अपने फैंस की ये डिमांड पूरी कर दी है।

Neha Singh Rathore New Song – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर साधा निशाना –

खिलाड़ियों के सपोर्ट में नया गाना ‘मेडल बहे गंगाधार’ नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

क्या है गाना –

‘ बेटियन पर होले अत्याचार, मेडल बहे गंगाधार,

बोला के जिम्मेदार, ऐ सैंगोल सरकार।

बेटी बचाओ पढ़ाओ के नारा, साहेब बोलिहा जिन दोबारा,

तोहार बात के न आधार, ऐ सैंगोल सरकार।

नैका संसद के दरबार, कहिया लागी ए मलीकर,

कहिया सुनब ए साहेब जंतर-मंतर वाला गुहार।

तोहरे राज काज में साहेब जी बढ़ल बा व्यभिचार,

फोटो खिचावला से मिलले फुरसत तो जान ला समाचार।

लेके घूमे महंगी कार हमार साहेब फैशनदार,

हम ता देखनी पहली बार 70 बरस के रंगदार।

9 साल में नौजवानन के कईला बेरोजगार,

बहुत कइला उपकार, अब मुक्त करा चौकीदार।

तोहार बहुतै बहुतै आभार, कुर्सी खाली करा चौकीदार।’

अपने गानों से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आवाज उठाती हैं नेहा सिंह राठौर –

बिहार की बेटी और उत्तर प्रदेश की बहु नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) अपने गानों के माध्यम से अक्सर विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालती रहती हैं। अपने गानों से यह समय-समय पर सरकार पर भी निशाना साधते नजर आई हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान अपने गाए हुए गाने ‘ यूपी में काबा से’ पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद ये आज जाना माना नाम बन चुकी है। यूट्यूब पर इनके लाखों फॉलोअर है। अपनी बिंदास गायकी से जिस तरह ये समाज के विभिन्न मुद्दों को उठाती हैं। इसे लोग बेहद पसंद करते हैं, और समय-समय पर इनसे अलग-अलग मुद्दों पर गीत लिखने की डिमांड भी करते हैं।

यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर के नए गाने “ बहनोईया साला चोर “ ने मचाई धूम video viral

Related Post