Tuesday, 8 April 2025

दुबई से बारात लेकर आए शख्स को न दुल्हन मिली, न मैरिज हॉल, 150 बारातियों के साथ भटकता रहा दर-बदर

सोशल मीडिया वाले प्यार से जुड़े कई अजीब मामले आपने सुने होंगे, लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया, जो…

दुबई से बारात लेकर आए शख्स को न दुल्हन मिली, न मैरिज हॉल, 150 बारातियों के साथ भटकता रहा दर-बदर

सोशल मीडिया वाले प्यार से जुड़े कई अजीब मामले आपने सुने होंगे, लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया, जो सबसे जुदा और सबसे हैरान करने वाला है। ये पूरा मामला पंजाब और दुबई से जुड़ा हुआ है। आइए जानते है क्या है पूरी घटना –

सोशल मीडिया वाला प्यार ले डूबा शख्स को:

दरअसल पंजाब के जालंधर जिले का रहने वाला दीपक नाम का एक शख्स पिछले 6 सालों से दुबई में रहकर नौकरी कर रहा है। दीपक की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए मनप्रीत नाम की एक लड़की से हुई जो कथित तौर पर पंजाब की ही रहने वाली थी। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई और लगभग 3 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिरकार दोनों ने शादी करने का फैसला किया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान यह दोनों कभी भी एक दूसरे से मिले नहीं थे।

2 दिसम्बर को तय हुई शादी:

दीपक और मनप्रीत की रजामंदी से 2 दिसंबर 2024 को दोनों की शादी की डेट फिक्स हुई। लेकिन फिर 29 नवंबर को मनप्रीत ने दीपक को फोन करके बताया कि उसके पिता की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके बाद शादी की डेट को आगे बढ़ाकर 6 दिसंबर कर दिया गया। इसके अलावा पिता की बीमारी का हवाला देकर मनप्रीत ने दीपक से 60 हजार रुपए भी लिए।

जब बारात लेकर पहुंचा दीपक नहीं मिला वेन्यू:

मनप्रीत ने दीपक को बताया कि 6 दिसंबर की शादी के लिए रोज गार्डन नाम का वेन्यू बुक किया गया है। यही नहीं उसने दीपक का वेन्यू का पूरा एड्रेस भी बताया। लेकिन निश्चित डेट पर जब दीपक 150 बारातियों के साथ मनप्रीत द्वारा बताए गए एड्रेस पर पहुंचा तो वहां रोज गार्डन नाम का कोई मैरिज हॉल नहीं था। एड्रेस कंफर्म करने के लिए दीपक ने जब मनप्रीत को फोन किया तो मनप्रीत ने फोन काट कर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। हैरान परेशान दीपक लगभग 6 घंटे तक इधर-उधर भटकता रहा। आखिरकार थक हार कर दीपक ने पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई।

Delhi Bomb Threats- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कई स्कूल बंद

Related Post