Saturday, 28 December 2024

अजीब शौक : कुत्ते जैसा दिखना चाहता था शख्स, 12 लाख खर्च कर बदला रूप, देखें वीडियो

Ajab Gajab: शौक बड़ी चीज होती है, शौक को पूरा करने के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है। लेकिन…

अजीब शौक : कुत्ते जैसा दिखना चाहता था शख्स, 12 लाख खर्च कर बदला रूप, देखें वीडियो

Ajab Gajab: शौक बड़ी चीज होती है, शौक को पूरा करने के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है। लेकिन कभी-कभी इंसानों के कुछ ऐसे शौक देखने और सुनने को मिल जाते हैं जिन पर यकीन करना लगभग नामुमकिन हो जाता है, और इस बात की हैरानी भी होती है कि कोई इंसान इतने अजीबोगरीब शौक कैसे पाल सकता है। ऐसे ही अजीबोगरीब शौक से जुड़ी एक घटना सामने आई है, जहां पर एक इंसान को बचपन से ही कुत्ते (Man want to look like dog? जैसा दिखने का शौक था, यही नहीं उसने इस शौक को पूरा करने के लिए लाखों रुपए भी खर्च किए।

Man Want to look like dog :

यह घटना है जापान देश की। यहां के रहने वाले एक शख्स जिसका नाम टोको है, उसका बचपन से ही कुत्ते की तरह दिखने का शौक था। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए टोको ने एक बेहद खास तरह का कॉस्टयूम डिजाइन कराया, जिसे पहनकर वह पूरी तरह से अपनी पसंदीदा नस्ल के कुत्ते जैसा दिखने लगा। इस कॉस्टयूम की कीमत लगभग 12 लाख रुपए बताई जा रही है।

इस शख्स का शौक यही पर पूरा नहीं हुआ। कॉस्टयूम को पहनने के बाद यह शख्स अपने ही घर में पेट डॉग बनकर रहने लगा, कुत्तों की तरह ही हरकतें करना, खेलना और खाना ये शख्स सब कुछ करने लगा। टोको का I want to be an animal’ नाम से एक यूट्यूब चैनल है, जिस पर 25 हजार से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर उसने अपने शौक से जुड़ी बातें की है। अपने यूट्यूब चैनल पर टोको ने कई ऐसे वीडियोस शेयर किए हैं जिसमें कुत्ते की कॉस्ट्यूम पहन, कुत्ते की तरह हरकतें करते नजर आता है।

इस शख्स का कहना है कि – ‘ जब मेरे दोस्तों और परिवार वालों को इस बात की जानकारी हुई कि मैं एक जानवर बन गया हूं, तो उन्हें बहुत हैरानी हुई थी, और वो लोग मेरे इस व्यवहार को बहुत अजीब समझते हैं।’

Ajab Love Story: रात में हुआ प्रेमी से मिलन, सुबह होते ही बनी दुल्हन

Related Post