Prayagraj News : अयोध्या में हुए भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसाण इफको घियानगर फूलपुर के श्रीराम मंदिर परिसर में किया गया। मंदिर परिसर में भगवान श्रीराम का पूजन, भजन, संकीर्तन तथा भंडारे का आयोजन हुआ। इसके अतिरिक्त सायंकाल मंदिर में 11 हजार दीपक जलाकर श्रीराम जी के लिए भव्य दीपोत्सव मनाया गया तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया।
Prayagraj News in hindi
भजन संध्या में रीवा मध्य प्रदेश से आने वाली टीम देवेश म्युजिकल ग्रुप के द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति हुई, जिसका सभी भक्तों ने आनंद लिया।
इस दौरान वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया, महाप्रबंधक संजय वैश्य व एम.डी.मिश्र, संयुक्त महाप्रंबधक क्रमशः ए.पी. राजेन्द्रन, पी.के. सिंह, संजय भंडारी, पी.के. पटेल, डॉ. अनीता मिश्रा, रत्नेश कुमार, अरूण कुमार, अरवेन्द्र कुमार, एस.के.सिंह, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी व महामंत्री स्वयं प्रकाश, इफको इम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विनय यादव, ओम कल्याण समिति के सचिव पी.के.त्रिपाठी, जनसम्पर्क अधिकारी सोनू तिवारी, क्लब सचिव डी.के.शुक्ल तथा बड़ी संख्या में इफको घियानगर के लोग सपरिवार उपस्थित रहे।
अयोध्या : पब्लिक के लिए खुला नवनिर्मित राम मंदिर, जानें टाइम टेबिल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।