Astrology : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु ग्रह का सभी ग्रहो मे महत्त्वपूर्ण स्थान है।जो हमारी कुण्डली मे यदि मजबूत हो तो हमारे भाग्य को चमका देता है और हमे उचाईयों पर पहुँचा देता है ।ये धन का कारक ग्रह है यदि ये उच्च का हो कर कुण्डली के धन भाव मे बैठा हो तो व्यक्ति को धनवान बना देता है ।ये शुभ ग्रहो मे से एक है किसी भी कार्य मे सफलता प्राप्त करने के लिए गुरु ग्रह का मजबूत होना आवश्यक है ।गुरु ग्रह की शुभ स्थित पारिवारिक जीवन मे शुभता लाती है ।सफल वैवाहिक जीवन के लिए गुरु ग्रह की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।संतान की प्राप्ति भी गुरु ग्रह की कृपा से ही होती है ।
Astrology :
कर्क राशि में गुरु उच्च के होते है,मकर राशि में नीच के होते है।वही धनु और मीन गुरु की स्वराशी है ।आज हम आपको गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिये कुछ ज्योतिषीये उपाय बताने जा रहे है ।इन उपयो को अपनी जिंदगी मे अपना कर गुरु ग्रह को और अपने भाग्य को मजबूत बना सकते है ।
•गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरु के मंत्रो का जाप हल्दी की माला से करना चाहिए ।
ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरवे नम:
ऊँ नमो भगवते वसुदेवाय नमः
•अपने बालों मे शिखा अवश्य रखनी चाहिये ।इससे भी गुरु ग्रह मजबूत होता है ।
•गुरुवार का व्रत रखना चाहिए ।
•मंदिर मे थोड़ी देर अवश्य बैठना चाहिए ।
•जीवन मे गुरु बनाये और कोई भी कार्य गुरु की सलाह से करे।
•केले की जड़ को ब्र्हस्पतिवार को धारड़ करना चाहिए,पहले उसे गंगाजल से शुद्ध कर ले और अभिमन्त्रित करके धारण करे।
•एक पीले कपड़े मे पीली वस्तुये जैसे केला,बेसन के लड्डू,केसर,चने की दाल और गुड रख कर किसी ब्रहमण को दान देना चाहिए ।
•माँसाहार का त्याग करना चाहिए ।
•माता पिता,गाय,गुरु,मंदिर की सेवा अवश्य करनी चाहिए ।
•विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए ।