Bengal : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा के बाद स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों और दंगा प्रभावित लोगों से राज्यपाल सी वी आनंद बोस और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की टीम ने मुलाकात की। चलिए जानते हैं इस पूरे घटनाक्रम की प्रमुख बातें:
मुख्य घटनाक्रम और राज्यपाल का दौरा
-
राज्यपाल की संवेदनशील पहल:
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में दंगा पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। -
मृतकों के परिजन से संवाद:
उन्होंने उन परिवारों से मुलाकात की जिनके सदस्य—हरगोविंद दास और चंदन दास—हिंसा में मारे गए। उनके शवों पर चाकू के गहरे निशान पाए गए थे। -
अन्य हिंसा प्रभावित क्षेत्र:
राज्यपाल ने धुलियान, सुती और जंगीपुर जैसे अन्य प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करने की घोषणा की। -
अस्थायी शिविर में संवाद:
इससे पहले उन्होंने फरक्का के अतिथि गृह और मुर्शिदाबाद में बने शरणार्थी शिविरों में विस्थापित लोगों से बातचीत की और “ठोस कार्रवाई” का आश्वासन दिया।
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सक्रियता
-
महिलाओं से संवेदनशील बातचीत:
NCW की टीम ने दंगा प्रभावित महिलाओं से संवाद किया, जिन्होंने अपनी व्यथा साझा की। -
BSF की तैनाती की मांग:
महिलाओं ने स्थायी सुरक्षा के लिए BSF शिविरों की स्थापना और NIA जांच की मांग की। -
NCW प्रमुख का बयान:
विजया रहाटकर ने कहा, “देश और आयोग आपके साथ है, चिंता की कोई बात नहीं है।” -
राहत शिविर का दौरा:
टीम ने मालदा जिले के एक राहत शिविर का दौरा भी किया और विस्थापित लोगों की स्थिति को करीब से समझा।
वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन और हिंसा
-
हिंसा की शुरुआत:
8-12 अप्रैल के दौरान वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ फैले जनाक्रोश ने शमशेरगंज से जंगीपुर तक हिंसक रूप ले लिया। -
मौतें और गिरफ्तारियाँ:
हिंसा में पिता-पुत्र समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हुई और 274 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। -
CBI जांच की मांग:
मृतकों के परिजनों ने घटना की CBI जांच की मांग की है, ताकि निष्पक्ष न्याय मिल सके। Bengal :
UP News : भाषा विवाद पर मायावती ने सरकार से की अहम मांग!
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।