Thursday, 24 April 2025

Bengal : ममता बनर्जी और बर्खास्त शिक्षक: मुलाकात के मायने क्या हैं?

Bengal : पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर जारी विवाद अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है।…

Bengal : ममता बनर्जी और बर्खास्त शिक्षक: मुलाकात के मायने क्या हैं?

Bengal : पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर जारी विवाद अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2016 की एसएससी भर्ती प्रक्रिया को रद्द किए जाने के बाद 25,752 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नौकरियां चली गई हैं। इसी फैसले के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन बर्खास्त कर्मियों से मुलाकात कर सियासी हलचल तेज़ कर दी है।

सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख

सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए भर्ती प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं की पुष्टि की। अदालत ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव था, जिससे पूरी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठे। कोर्ट ने एसएससी द्वारा बनाए गए पूरे पैनल को रद्द करते हुए तीन महीने के भीतर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।

साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि जो अभ्यर्थी अयोग्य घोषित किए गए हैं, वे भविष्य में इस परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे और उन्हें 12 प्रतिशत ब्याज के साथ अपनी सैलरी लौटानी होगी।

ममता बनर्जी का बयान और विरोध की राजनीति

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्खास्त शिक्षकों से मिलते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ‘अमानवीय’ बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अदालत के आदेश का सम्मान करते हुए भी वह इस फैसले से सहमत नहीं हैं। ममता ने कहा, “सच्चे और योग्य लोग भी नौकरी से हाथ धो बैठे हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह पूरा विवाद 2022 में शुरू हुआ और इसके पीछे बीजेपी की साजिश है।

विपक्षी बीजेपी ने ममता सरकार पर पलटवार करते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि राज्य में उनकी सरकार आने पर “भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजा जाएगा।” इस मुद्दे को लेकर विधानसभा और सड़कों दोनों पर विरोध जारी है।

भर्ती प्रक्रिया में घोटाले के आरोप

2016 में पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) के तहत शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मियों की नियुक्तियों में भारी भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए। सीबीआई जांच में यह बात सामने आई कि कई अभ्यर्थियों ने नकली दस्तावेजों और अवैध माध्यमों से नियुक्ति पाई थी। कुछ मामलों में ‘एक्सपायर्ड पैनल’ और ‘बैंक जंप’ जैसी अनियमितताओं का भी खुलासा हुआ। इस मामले में राज्य के तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से करोड़ों रुपये की बरामदगी ने इस घोटाले को राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में ला दिया।    Bengal :

Meta : Meta का बड़ा दांव: लॉन्च किए दो पावरफुल AI मॉडल्स

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post