Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कोलकाता में इमामों के साथ बैठक कर वक्फ कानून को लेकर राज्य में फैली हिंसा पर गंभीर चिंता जताई। नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। ममता (Mamata Banerjee) ने आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रही है और वक्फ कानून के बहाने बंगाल में अशांति फैलाने की साज़िश कर रही है।
वक्फ कानून और हिंसा पर ममता (Mamata Banerjee) ने बीजेपी को घेरा
ममता (Mamata Banerjee) ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य वक्फ बोर्ड को खत्म करने की कोशिश कर रही है। रामनवमी पर दंगे कराने की योजना बनाई गई थी, लेकिन उनकी सरकार ने उसे विफल कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी संविधान के खिलाफ जाकर धार्मिक आधार पर समाज को बांटना चाहती है। ममता ने संविधान की धारा 26 का हवाला देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है।
प्रधानमंत्री से अमित शाह पर नियंत्रण की अपील
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि अमित शाह उस डाल को काट रहे हैं जिस पर खुद बैठे हैं। ममता ने पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वे अमित शाह पर नियंत्रण रखें क्योंकि सभी एजेंसियां उन्हीं के अधीन हैं। उन्होंने दावा किया कि शाह प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे और बीजेपी देश को बांटने की राजनीति कर रही है।
धार्मिक सौहार्द और संघवाद की बात
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इमामों से अपील करते हुए कहा कि सभी धर्मों को समान रूप से सम्मान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब तक मैं हूं, बंगाल में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति नहीं होगी। ममता ने इंडिया गठबंधन से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ बंगाल की नहीं, पूरे देश की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टीएमसी वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन नहीं करती है और आगे भी इसका विरोध करेगी। Mamata Banerjee :
UP News : लखनऊ मंदिर में प्रसाद विवाद, चाकू हमले में एक की मौत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।\