Bihar : बिहार की राजनीति में अक्सर तीखी बयानबाजी देखने को मिलती है, और हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग छिड़ गई। बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान दोनों नेताओं के बीच नोकझोंक देखने को मिली, जहां नीतीश कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा, “पार्टी तो तुम्हारे पति की है, तुम्हारा कुछ नहीं…” इस टिप्पणी पर राबड़ी देवी ने भी कड़ा जवाब दिया।
विधान परिषद में फिर गरमाया माहौल
महागठबंधन और एनडीए के बीच लगातार राजनीतिक खींचतान चल रही है। इसी क्रम में जब नीतीश कुमार आरजेडी पर कटाक्ष कर रहे थे, तभी राबड़ी देवी बीच में खड़ी हो गईं। इस पर नीतीश कुमार ने उन्हें बैठने के लिए कहा और व्यंग्यात्मक लहजे में बोले, “बैठो अपनी कुर्सी पर…पार्टी तो तुम्हारे पति की है, तुम्हारा कुछ नहीं…” इस टिप्पणी के बाद सदन का माहौल गरमा गया और दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस छिड़ गई।
पहले भी हो चुकी है नोंकझोंक
यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच ऐसी नोकझोंक हुई हो। इससे पहले भी विधान परिषद में बहस के दौरान नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह केवल इसलिए मुख्यमंत्री बनीं क्योंकि उनके पति को पद से हटाया गया था। इस बयान पर भी विपक्ष ने जमकर विरोध जताया था।
बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेज, आरोप-प्रत्यारोप से गरमाई सियासत”
बिहार की राजनीति में इस तरह की बयानबाजी कोई नई बात नहीं है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है। नीतीश कुमार और राबड़ी देवी की इस बहस ने एक बार फिर से राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। Bihar :
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।