Nitish Kumar : केंद्र सरकार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की मांग पर वक्फ संशोधन विधेयक को ईद तक संसद में पेश नहीं करने का फैसला लिया है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इस बिल का असर आगामी बिहार विधानसभा चुनावों पर होने का डर है, इसलिए उन्होंने इस पर अस्थायी रोक की अपील की थी। हालांकि, सरकार का कहना है कि विधेयक में देरी अन्य विधायी कामों के कारण हो रही है।
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने किया विधेयक का समर्थन
जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया है और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा दिए गए सुझावों को संशोधित विधेयक में शामिल किया गया है। हालांकि, इस बिल के खिलाफ बिहार में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। बुधवार को पटना में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने महाधरना आयोजित किया और विधेयक को वापस लेने की मांग की। विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विधेयक के लिए अपने समर्थन पर पुनर्विचार करने की अपील की।
तेजस्वी यादव का विरोध
राजद नेता तेजस्वी यादव ने विधेयक का विरोध करते हुए इसे असंवैधानिक और तानाशाही प्रवृत्ति का बताया। उन्होंने यह भी कहा कि यह विधेयक नागपुरिया विचारधारा से प्रेरित है, जिसका इशारा उन्होंने आरएसएस की ओर किया। तेजस्वी ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar)पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग सत्ता के लालच में इस विधेयक का समर्थन कर रहे हैं।
बिहार में विरोध का विस्तार
इस विरोध प्रदर्शन में बाहर के नेताओं ने भी भाग लिया, जैसे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर। चंद्रशेखर ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पहले वक्फ पर हमला करती है और फिर मुसलमानों के बीच ईद किट बांट रही है, जो किसी की आंख निकालने के बाद उसे चश्मा देने जैसा है।
बिहार में विधायकों ने इस विधेयक की तुलना हिटलर के समय यहूदियों को निशाना बनाने से की। एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य कब्रिस्तानों पर बुलडोजर चलवाना है और मुस्लिम प्रथाओं को निशाना बनाना है।
विधेयक पर बहस जारी
इस बीच, बिहार विधानसभा में भी वक्फ विधेयक को लेकर जोरदार हंगामा हुआ था। विपक्षी विधायकों ने विधेयक के खिलाफ तख्तियां और नारे लगाए, जिससे विधानसभा की कार्यवाही कुछ ही देर में स्थगित करनी पड़ी।
केंद्र सरकार का कहना है कि वक्फ संशोधन विधेयक अब ईद के बाद पेश किया जा सकता है, लेकिन बिहार में इस मुद्दे पर विरोध और बहस थमने का नाम नहीं ले रही।Nitish Kumar :
चारधाम यात्रा 2025 : VIP दर्शन पर रोक, नए नियम लागू
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।