Business News : दीपक फर्टिलाइजर्स, आरती इंडस्ट्रीज ने नाइट्रिक एसिड उठाव, आपूर्ति व्यवस्था के लिए हाथ मिलाया

Deepak fertilizer
Deepak Fertilizers, Aarti Industries join hands for Nitric Acid lifting, supply arrangement
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:16 PM
bookmark
Mumbai : मुंबई। औद्योगिक रसायन और उर्वरक निर्माता दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन (डीएफपीसीएल) ने सोमवार को कहा कि उसने 8,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नाइट्रिक एसिड उठाव और आपूर्ति के लिए आरती इंडस्ट्रीज के साथ एक दीर्घकालिक पक्के करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

Business News :

डीएफपीसीएल ने बयान में कहा कि इस कैलेंडर वर्ष की समाप्ति से पहले समझौते के पूरा होने की उम्मीद है और आपूर्ति व्यवस्था एक अप्रैल, 2023 से लागू होगी। इस दीर्घावधि के उठाव समझौते से डीएफपीसीएल अपने नाइट्रिक एसिड उत्पादन के एक महत्वपूर्ण हिस्से के लिए बाजार सुरक्षा प्राप्त करने में सक्षम होगी और इससे 20 साल में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।

Olympic Association: भारतीय ओलंपिक संघ का चुनाव 10 दिसंबर को, 77 मतदाता होंगे शामिल

एआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजेंद्र गोगरी ने कहा, अलग-अलग क्षमताओं वाले इन प्रमुख व्यवसायों का संयोजन कारोबार को और अधिक टिकाऊ बनाने में मदद करेगा और इससे दोनों को व्यक्तिगत विकास के अवसरों का लाभ उठाने और ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: लाल निशान पर पहुंचकर बन्द हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 518 अंक की हुई गिरावट

Market 1 sixteen nine
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:01 AM
bookmark
Stock Market: ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के ट्रेंड के बीच घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में सोमवार को गिरावट के बाद बन्द हो गया था। BSE Sensex 518.64 अंक यानी 0.84 फीसदी लुढ़कने के बाद 61,144.84 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 147.70 अंक यानी 0.81 फीसदी टूटकर 18,159,95 अंक के स्तर पर क्लोज हो गया था। निफ्टी पर पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी अन्य सेक्टर्स गिरावट के साथ क्लोज हो गया था। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, पावर और रियल एस्टेट एक-एक फीसदी तक लुढ़क गए जबकि पीएसयू बैंक में एक फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

रुपया में 16 पैसे की हुई गिरावट

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे फिसलकर 81.84 के स्तर पर क्लोज हो चुका है। इससे पिछले सत्र में यह 81.68 के स्तर पर क्लोज हो गया था। निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली । इसके अलावा टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 2.11 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) में 2.02 फीसदी, हिंडाल्को (Hindalco) में 1.94 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 1.91 फीसदी की टूट देखी जा चुकी है।

इन शेयरों में हुई बढ़त

निफ्टी (Stock Market) पर बीपीसीएल के शेयर सबसे ज्यादा 2.10 फीसदी के उछाल के बाद बन्द हो गया था। इसके अलावा भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एक्सिस बैंक (Axis Bank), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) के शेयर भी बढ़त के साथ बन्द हो गया था।
अगली खबर पढ़ें

Reliance Infratel: जियो को रिलायंस इन्फ्राटेल के अधिग्रहण के लिए एनसीएलटी की मंजूरी मिली

Fortuneindia 2021 08 519c8a30 47
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:23 AM
bookmark
मुंबई: राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने रिलायंस इन्फ्राटेल (आरआईटीएल) के अधिग्रहण के लिए रिलायंस जियो को सोमवार को मंजूरी दे दी।एनसीएलटी ने जियो को आरकॉम के टावर और फाइबर संपत्तियों के अधिग्रहण को पूरा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एस्क्रो खाते में 3,720 करोड़ रुपये जमा करने के लिए कहा है। जियो ने रिलायंस इन्फ्राटेल के अधिग्रहण को पूरा करने के लिए छह नवंबर को एक एस्क्रो खाते में 3,720 करोड़ रुपये जमा करने का प्रस्ताव दिया था। रिलायंस इन्फ्राटेल दरअसल दिवाला समाधान प्रक्रिया का सामना कर रही है।उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली जियो ने नवंबर, 2019 में अपने छोटे भाई अनिल अंबानी के प्रबंधन वाली कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस की कर्ज में डूबी अनुषंगी की टावर और फाइबर संपत्तियां हासिल करने के लिए 3,720 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने जियो की समाधान योजना को चार मार्च, 2020 को शत प्रतिशत मत के साथ मंजूरी दे दी थी।आरआईटीएल के पास देश भर में लगभग 1.78 लाख रूट किलोमीटर की फाइबर संपत्ति और 43,540 मोबाइल टावर है।