Noida News : उड़ीसा से गांजा लाकर नोएडा में सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

28 12
Arrested for bringing hemp from Orissa and supplying it in Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 May 2023 08:32 PM
bookmark
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस की नारकोटिक्स सेल व थाना सेक्टर 142 पुलिस के संयुक्त अभियान में एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य का 12 किलो गांजा बरामद हुआ है। पकड़ा गया आरोपी शिक्षण संस्थान व कॉलेजों के बाहर छात्रों को गांजे की सप्लाई करता था।

Noida News

Noida News : पुलिस की वर्दी पहनकर करते थे लूटपाट, दो शातिर बदमाश हत्थे चढ़े

डेढ़ लाख रुपये है पकड़े गए गांजे का मूल्य नारकोटिक्स सेल प्रभारी पवन कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर एडवांट बिल्डिंग के पास से राहुल कुमार पुत्र मनोज कुमार को हिरासत में लिया गया। तलाशी में इसके पास से करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य का 12 किलो गांजा बरामद हुआ।

Noida News

Lucknow News: AMU से पढ़ाई करने के बाद क्यों चर्चा में आए थे जफरयाब जिलानी

शिक्षण संस्थानों में छात्रों को देता था सप्लाई पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह ट्रेन के माध्यम से उड़ीसा से गांजा लेकर आता है। इस गांजे को वह शिक्षण संस्थानों के बाहर छात्र-छात्राओं व युवाओं को बेचता है। इसके अलावा वह छोटे-छोटे गांजा विक्रेताओं को भी गांजा उपलब्ध कराता है। सूत्रों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे आरपीएफ की साइबर सेल द्वारा पुलिस को अपेक्षित सहयोग दिया गया। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : पुलिस की वर्दी पहनकर करते थे लूटपाट, दो शातिर बदमाश हत्थे चढ़े

27 13
Noida news: Gangster charged with mobile robbery gang
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:05 AM
bookmark
नोएडा। हाथ में वॉकी टॉकी व तन पर खाकी वर्दी पहनकर तीन शातिर बदमाश लोगों से डरा धमकाकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक व्यक्ति से लूट का प्रयास कर रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट के 15 हजार रुपए, वॉकी-टॉकी, पुलिस की वर्दी व पुलिस का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है। पकड़ा गया एक आरोपी प्रांतीय रक्षा दल (पीआरडी) का बर्खास्त जवान है। इस पर गैंगस्टर एक्ट सहित लूट के कई मामले पंजीकृत हैं।

Greater Noida Big Breaking News : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पकड़ी 300 करोड़ की ड्रग्स

Noida News

पुलिस को चकमा दे गया एक आरोपी एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को डरा धमकाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने एलआईसी बिल्डिंग के पास शराब के ठेके के पास से पुलिस की वर्दी पहने दिनेश कुमार पुत्र जगदीश, सलीम पुत्र मुरसलीन को दबोच लिया, जबकि इनका एक साथी संदीप पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने इनके पास से एक वॉकी टॉकी सेट, चार्जर, उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी आईकार्ड, एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद की। शराब पीये लोगों को बनाते थे निशाना पूछताछ में दिनेश कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों से पुलिसकर्मी बनकर लूट की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर अक्सर शराब के ठेके पर ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे, जो सीधे-साधे होते थे। शराब पीये हुए लोगों को यह अपनी कार में बैठा लेते थे और जेल भेजने की धमकी देकर उससे वसूली करते थे। अगर कोई व्यक्ति इनका विरोध करता था तो यह मारपीट कर उससे नकदी भी छीन लेते थे।

Career Astrology : आपकी नौकरी या व्यवसाय में बदलाव होगा या नहीं? बताएंगे आपके योग 

Noida News

पीआरडी में तैनात थे दिनेश और संदीप एडीसीपी ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि दिनेश व संदीप पहले पीआरडी में तैनात थे। इनकी आपराधिक गतिविधियों के चलते इन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद यह पुलिस की वर्दी पहनकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने लगे थे। पकड़ा गया दिनेश पीआरडी का बर्खास्त जवान है। इस पर गैंगस्टर सहित कई मामले पंजीकृत हैं। आरोपियों के फरार साथी संदीप की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida Big Breaking News : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पकड़ी 300 करोड़ की ड्रग्स

36 6
Greater Noida Police caught drugs worth 300 crores
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 May 2023 07:46 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। नोएडा कमिश्नरी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एसओजी और ग्रेटर नोएडा की पुलिस की टीमों ने मिलकर 300 करोड़ रूपये मूल्य से अधिक की ड्रग्स का जखीरा पकड़ा है। साथ ही ड्रग्स माफिया गिरोह के कई सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। बाकायदा ग्रेटर नोएडा शहर में ड्रग्स तैयार करने की एक फैक्ट्री चल रही थी। नोएडा पुलिस की इस कार्यवाही को उप्र में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

Greater Noida Big Breaking News

Tribute : भारतीय क्रांति में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था महान क्रांतिकारी महावीर सिंह राठौर ने

यूपी पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई
नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई को उत्तर प्रदेश पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पूरे प्रदेश के इतिहास में ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप एक ही स्थान पर एक साथ पकड़ी गई है। बीटा-दो थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा प्रथम, स्वाट टीम प्रभारी यतेंद्र कुमार, थाना बीटा—दो प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार उपाध्याय और टेक्निकल इंटेलीजेंस की टीम ने सिंथेटिक ड्रग्स के बड़े सिंडीकेट को पकड़ा। पुलिस ने अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक अनुदुन इमैनुअल, जाजोकू उबाका, डै​निल अजूह, ड्रामेमोमड, लेवी उजोचुक, जैकब एमफिले, कोफी, चिडी अस्बा और अजोकू किलिची को पकड़ा। इन लोगों ने कुछ दिनों पहले ही सूरजपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर थीटा—दो में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री डाली थी। इन लोगों से बनी हुई 46 किलो मैथाफीटामाइन ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य 200 करोड़ रुपये है। वहीं, सिंथेटिक ड्रग्स तैयार करने का रॉ मैटिरियल भी बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह इस ड्रग्स की दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा में अपना बेस बनाया है। यह लोग बिट क्वाइन के जरिये ड्रग्स का भुगतान लेते थे। इनके पास से बड़ी संख्या में सिंथेटिक ड्रग्स बनाने का सामान एक टोयटा इटियोस कार और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनके सभी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन, विदेशों से जुड़े तार के बारे में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्वाट टीम, एसओजी और ग्रेटर नोएडा थानों की अलग-अलग टीमों ने घेराबंदी करके 300 करोड़ रूपये की ड्रग्स पकड़ी है। इस ड्रग्स में लगभग 200 करोड़ मूल्य की नारकोटिक्स एमडीएमए (MDMA) नामक ड्रग्स बरामद हुई है। इसके अलावा कैमिकल से ड्रग्स बनाने के दूसरे कई कैमिकल और अनेक प्रकार का रॉ मैटेरियल भी पकड़ा गया है। ड्रग्स के इस धंधे को अंजाम देने वाले अफ्रीकी मूल के आधा दर्जन अभियुक्तों को भी पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा है। जिन-जिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। उनके नामों से जल्द ही अवगत कराया जाएगा।

Greater Noida Big Breaking News

Noida News: नोएडा के गांव से मुंहबोली बहन को भगा ले जाने वाला ‘‘अधर्मी’’ युवक बंदी

छात्रों के कारण यहां रहती हैं ड्रग्स माफियाओं की नजर पाठकों को बता दें कि गौतमबुद्धनगर जिले में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र पूरे उत्तर भारत का सबसे बड़ा शैक्षणिक केन्द्र है। ग्रेटर नोएडा एक बड़े एजुकेशन हब के रूप में विकसित हुआ है। यहां बड़ी संख्या में विश्व विद्यालय से लेकर स्कूल, कॉलेज व मेडिकल कालेज स्थापित हैं। दुनिया भर के दर्जनों देशों से बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं यहां पढऩे आते हैं। दुनिया भर के ड्रग्स माफियाओं की निगाह छात्र/छात्राओं के "युवा बाजार" पर रहती है। यही कारण है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में गांजा, स्मैक व अफीम जैसे नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले पकड़े जाते हैं।किन्तु इस बार पुलिस ने एक ही झटके में बड़ी कार्रवाई कर दी है। 300 करोड़ मूल्य की ड्रग्स पकड़े जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा पुलिस की पीठ थपथपाई है। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।