CBSE एडमिट कार्ड में हुई ये गलती, तो नहीं मिलेगी परीक्षा हॉल में एंट्री

CBSE Board Exam 2024 New Date Sheet e1704519034336
UP Board 2024 Result Date
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2025 10:44 PM
bookmark
CBSE Board Admit Card : CBSE बोर्ड परीक्षा का आयोजन कुछ ही दिनों में होने वाला है। वहीं अब केवल 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। जल्द बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर छात्रों का प्रवेश पत्र जारी कर सकता है। लेकिन आपके पास सिर्फ एडमिट कार्ड आ जाने से आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसको लेकर हाल ही में नए दिशानिर्देशों जारी किए हैं। जिसको बिना जाने अगर आप परीक्षा देने जाते हैं तो, आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

अलग-अलग जारी होंगे एडमिट कार्ड

इस साल CBSE एडमिट कार्ड को दो अलग तरह से जारी करेगा। जिसमें रेगुलर और प्राइवेट दोनों तरह के स्टूडेंट्स के लिए होगा। रेगुलर स्टूडेंट्स को उनके एडमिट कार्ड स्कूल से ही मिलेंगे। वहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स को अपना एडमिट कार्ज खुद CBSE बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in  पर जाकर डाउनलोड करना होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर, जन्मतिथि के साथ मांगी गई सभी जानकारी भरकर कार्ड डाउनलोड करना होगा।

एडमिट कार्ड में ये जानकारी होना जरूरी

हर स्टूडेंट के एडमिट कार्ड में उनके नाम, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर, एग्जाम डेट, सब्जेक्ट्स के अलावा अन्य जरूरी जानकारी जाएगी। जब स्टूडेंट को उनका एडमिट कार्ड मिले तो वह सबसे पहले हर एक जानकारी अच्छी तरह चेक कर ले। अगर कहीं स्पेलिंग या कोई और गड़बड़ी है, तो उसके बारे में उसी समय अपने स्कूल बताएं ताकि समय से उसमें सुधार किया जा सके। इसके अलावा यह देखना जरूरी है कि आपके एडमिट कार्ड पर आपके स्कूल प्रिंसिपल का सिग्नेचर है या नहीं। CBSE बोर्ड की जारी की गई एग्जाम गाइडलाइन के अनुसार स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड पर उनके स्कूल प्रिंसिपल के हस्ताक्षर होना बेहद जरूरी हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

15 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा

आपको बता दें CBSE Board की तरफ से पहले ही सभी छात्र-छात्राओं के रोल नंबर की लिस्ट भेजी जा चुकी है। बोर्ड ने 3 जनवरी को 10वीं और 12वीं की अपडेटेड वर्जन डेटशीट जारी कर दी थी। जारी डेटशीट के मुताबिक 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च 2024 तक चलेगी। वहीं 12वीं का सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित होगी। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे 'डेटिंग चैप्टर' पर CBSE ने बताया पूरा सच

CBSE Viral Post
CBSE Viral Post
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Feb 2024 09:04 PM
bookmark
CBSE Board : कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा था, जिसमें CBSE की कक्षा 9वीं के एक चेप्टर दिखाया जा रहा था। वायरल पोस्ट में चैप्टर के नाम डेटिंग एंड रिलेशनशिप्स दिखाया गया था। इस पोस्ट के सामने आने के बाद लोगों की तरफ से कई प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस वायरल पोस्ट पर अपना बयान जारी किया है।

सभी दावों को किया CBSE Board ने खारिज

CBSE बोर्ड ने सभी दावों को खारिज कर कहा कि वह न तो किताबें प्रकाशित करता है और न ही निजी प्रकाशकों की किताबों की सिफारिश करता है। सीबीएसई में एनसीआरईटी की ही किताबें पढ़ाई जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा कोई चैप्टर 9वीं कक्षा में नहीं है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। सीबीएसई ने बताया कि वायरल पोस्ट का चैप्टर अध्याय मूल रूप से गगन दीप कौर की ओर से लिखा गया है और जी.राम बुक्स प्राइवेट लिमिटेड एजुकेशनल पब्लिशर्स ने उसे प्रकाशित किया है।

जल्द शुरू होगी बोर्ड परीक्षा

आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली है। वहीं CBSE ने 10वीं और12वीं के सिलेबस में संशोधन का भी प्रस्ताव दिया है, जिसमें 10वीं के छात्रों को प्रस्ताव पास होने के बाद तीन भाषाएं पढ़ानी होगी और जिसमें दो भाषाएं भारतीय होंगी। वहीं क्रेडिट सिस्टम लागू करने का भी प्रस्ताव केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दिया गया है। जिसके पास होने के बाद इन्हें लागू किया जाएगा।

जल्द CBSE करेगा बड़ा बदलाव, 10वीं में होंगे 10 सब्जेक्ट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

जल्द CBSE करेगा बड़ा बदलाव, 10वीं में होंगे 10 सब्जेक्ट

CBSE Big Change 1
CBSE Big Change
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:25 AM
bookmark
CBSE Big Changes : सीबीएसई (CBSE) जल्द हाईस्कूल और इंटरमीडिएट लेवल पर कुछ बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए CBSE ने एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है। बनाएं जा रहे इस प्रस्ताव के मुताबिक 10वीं कक्षा के छात्रों को अब पांच विषयों की जगह पर 10 विषयों के पेपर देने होंगे। इसके अलावा अब उन्हें दो की जगह तीन भाषाएं पढ़नी होगी। जिसमें दो भारतीय भाषाओं को अनिवार्य किया गया है। इसी तरह 12वीं के छात्रों को एक की जगह दो भाषाएं पढ़नी होंगी। वहीं अनिवार्य रूप से उन्हें एक भारतीय भाषा पढ़नी ही पड़ेगी। फिलहाल 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को पांच-पांच विषयों में पास होना होता है। यह प्रस्ताव नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क को स्कूली शिक्षा में लागू करने की सीबीएसई की व्यापक पहल का हिस्सा है।

नंबर की जगह मिलेंगे क्रेडिट

इसी कड़ी में सीबीएसई (CBSE) की योजना नंबर सिस्टम को पूरी तरह से हटाकर क्रेडिट लागू करने की है। बनाए जा रहे नए प्रस्ताव के अनुसार एक शैक्षणिक साल में पढाई के करीब 1200 घंटे होंगे। जिसके 40 क्रेडिट मिलेंगे। इसका मतलब यह है कि किसी भी स्टूडेंट को पास होने के लिए सीखने के कुल 1200 घंटे देने ही होंगे। इसमें एकेडमिक शिक्षा, स्कूल के बाहर नॉन एकेडमिक और एक्सपेरिमेंटल शिक्षा सभी को शामिल किया जाएगा।

कक्षा 10वीं में पढ़ने होंगे इतने विषय

नई प्रस्ताव में कक्षा 10 में दो भारतीय भाषाओं समेत तीन भाषाओं का प्रस्ताव है। इसके अलावा जिन सात विषयों का प्रस्ताव है, उनमें मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटेशन थिंकिंग, सोशल साइंस, आर्ट एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन एंड वेल बीईंग, वोकेशनल एजुकेशन और एनवायरमेंटल एजुकेशन जैसे विषयों को शामिल किया गया हैं। इसमें तीनों भाषाओं, मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटेशन थिंकिंग, सोशल साइंस, एनवायरमेंटल एजुकेशन का मूल्यांकन बाहरी परीक्षा के तौर पर रखा जाएगा। जबकि दूसरे विषयों का मूल्यांकन बाहरी और आंतरिक दोनों तरीके किया जाएगा। लेकिन छात्रों को सभी 10 विषयों में पास होना होगा। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।