Sushmita Sen Birthday Special- मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं सुष्मिता सेन

Picsart 22 11 18 22 57 34 450
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Nov 2022 01:17 PM
bookmark
Sushmita Sen Birthday Special- सुष्मिता सेन के इरादे बहुत ही मजबूत हैं। उनके मजबूत इरादों की वजह से ही उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल किया। सुष्मिता ने अपनी काबिलियत के दम पर ये मुकाम हासिल किया। सुष्मिता ने ऐश्वर्या राय को भी टक्कर दी थी और सबको पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया। आज इसी मजबूत इरादों वाली मिस यूनिवर्स का जन्मदिन है। आइये सुष्मिता के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें। सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर 1975 में हुआ था। सुष्मिता बहुत ही साधारण परिवार से थीं। जब सुष्मिता मिस यूनिवर्स कांटेस्ट में गईं थीं तो उनकी खूबसूरती के साथ उनकी हाज़िर जवाबी और काबिलियत ने भी ज्यूरी मेंबर्स को लोहा मानने पर मजबूर कर दिया। उनके तेज दिमाग और जवाबों ने लोगों का दिल जीत लिया। उनके एक जवाब में उन्होंने कहा था कि भारतीयों के लिए जीने के लिए सबसे बड़ी पूंजी है प्यार। इसके साथ ही सुष्मिता ने यह भी कहा कि भारत में हर धर्म का व्यक्ति रहता है और हर कोई प्यार से भाईचारे के साथ रहता है।

● पैसे न होने की वजह से जुराब से बनाए ग्लव्स:-

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने महज 18 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। सुष्मिता ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन से जुड़ा एक बेहतरीन किस्सा सबको बताया था। उन्होंने बताया था कि उनके पास गाउन खरीदने तक के भी पैसे नहीं थे और उन्होंने किस तरह से गाउन का जुगाड़ किया था। सुष्मिता ने सरोजिनी नगर से एक नॉर्मल से दर्जी से अपना गाउन सिलवाया था। सुष्मिता (Sushmita Sen) के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो एक डिज़ाइनर ड्रेस खरीद सकें। लेकिन उन्हें कांटेस्ट के लिए ड्रेस की ज़रूरत थी। जिसकी वजह से उन्होंने एक साधारण से पेटिकोट सिलने वाले दर्जी से अपनी ड्रेस तैयार करवाई थी। उनकी मां ने बचे हुए फैब्रिक से उनकी ड्रेस में एक गुलाब का फूल बनाया था। यही नहीं सुष्मिता के पास ग्लव्स नहीं थे, इसलिए उन्होंने जुराब काटकर ग्लव्स बनाए थे। जब उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था तो उन्होंने ये बात स्वीकार की थी कि उन्होंने ये मुकाम और जीत अपने मजबूत इरादों से हासिल की थी न कि पैसों से।
Juhi Chawla Birthday Special- आज जूही के जन्मदिन के मौके पर जानें इनके मिस इंडिया बनने से लेकर मशहूर अभिनेत्री बनने तक के सफर के बारे में
अगली खबर पढ़ें

Bigg Boss 16 Update-गौतम हुए घर से बेघर, शालीन और स्टैन पर भड़के सलमान खान

Picsart 22 11 18 14 13 51 799
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Nov 2022 07:49 PM
bookmark
Bigg Boss 16 Update- कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन का ये 7वां सप्ताह चल रहा है। 16 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुए इस सीजन में अब घर में 14 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। अब खबर आ रही है कि इस हफ्ते गौतम विज (Gautam Vig) घर से एलिमिनेट हो जाएंगे। शो में घर के अंदर इस हफ्ते काफी बदलाव देखने को मिले। सप्ताह की शुरुआत में जहां घर से बेघर हुई कंटेस्टेंट अर्चना की वापसी से घर के अंदर उत्साह का माहौल देखने को मिला। इसके बाद कैप्टंसी टास्क में जीत कर साजिद खान इस घर के नए कप्तान बनें। साजिद खान के घर के कप्तान बनते ही बिग बॉस ने घर के अंदर नियमों में कई बदलाव भी किए। घर के अंदर प्रियंका-अर्चना, शालीन- स्टैन के बीच झगड़े भी देखने को मिले। और आखिरकार नॉमिनेशन टास्क में घर की दो प्रेमी जोड़ियां घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई। इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए जो जोड़ियां नॉमिनेट हुई है वह है सौंदर्या - गौतम और टीना-शालीन। अब सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट है गौतम विज (Gautam Vij Eliminated)।

एमसी स्टैंन और शालीन में हुई जबरदस्त लड़ाई टीना दत्ता बनी वजह -

बिग बॉस के घर में इस हफ्ते शालीन भनोट और एमसी स्टेन के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली। इस लड़ाई की वजह टीना दत्ता के पैर में अचानक आई चोट थी। इन दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों ने अपना आपा खो दिया। गालियों से हुई शुरुआत अंत में हाथापाई तक पहुंच गई।

वीकेंड के बार पर सलमान खान लेंगे दोनो की क्लास -

इस हफ्ते हुई शालीन भनोट और एमसी स्टैंड की बीच की लड़ाई एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है। अब वीकेंड के बाद पर सलमान खान भी इस मुद्दे पर दोनों की क्लास लगाते नजर आएंगे। शो का जो नया प्रोमो सामने आया है। उसमें सलमान खान शालीन भनोट और एमसी स्टैन की क्लास लगाते नजर आएंगे।

क्या शालीन भनोट बीच में ही छोड़ देंगे शो -

शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि जैसे ही सलमान खान शालीन भनोट पर भड़कते दिखाई देते हैं शालीन अपनी सीट से उठ खड़े होते हैं। शालीन प्रोमो में यह भी कहते दिखाई देते हैं कि या तो शो में वह रहेंगे या फिर एमसी स्टैंन। ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि शालीन बीच में ही शो छोड़कर चले जाएंगे। खैर यह तो अब एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा कि शो में आगे क्या होने वाला है। फिलहाल गौतम विज (Gautam Vij) का सफर बिग बॉस के घर में आज खत्म हो जाएगा।
Bigg Boss 16- अब्दु रोजिक को मुकाबला देने के लिए BB House में एंट्री लेने वाले हैं Hasbulla
अगली खबर पढ़ें

Big Boss 16 : स्टेन और शालिन में हुआ झगड़ा, एक ने दी गाली तो भड़क उठा दूसरा, क्या होंगे घर से बाहर

Big boss
Stan and Shalin fight, one abuses and the other gets angry, what will happen out of the house
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 03:34 AM
bookmark
गुरुवार रात को बिग बॉस के घर का माहौल अचानक से खराब हो गया ,देखते ही देखते अचानक से शालिन भनोट और एमसी स्टेन भिड़ पड़े , बातों से शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि लड़ाई हाथापाई तक जा पहुंची।

Big Boss 16 :

In Detail : टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 16 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आये दिन कंटेस्टेंट्स के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीँ आज शुक्रवार के वार में सलमान खान पूरे हफ्ते का लेखा जोखा लेकर आएंगे और सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नज़र आएंगे।

Femina Miss India 2023- फेमिना मिस इंडिया 2023 के ‘ग्रैंड फिनाले’ की मेजबानी करेगा मणिपुर

अभी हाल ही में बीती रात को घर के कंटेस्टेंट्स स्टेन और शालिन आपस में भिड़ गए , बात तो बहसबाज़ी से शुरू हुई थी लेकिन कब हाथापाई तक चली गयी किसी को पता ही नहीं चला। देखते ही देखते बिग बॉस के घर में इतना हंगामा हो गया कि जिसकी गूँज आज शुक्रवार के वार में सुनाई देने वाली है। कैसे शुरू हुई लड़ाई : दरअसल , देर रात टीना के पैर में अचानक से चोट लग गयी जिससे उन्हें काफी दर्द होने लगा। इस दौरान शालिन , स्टेन और गौतम उनके पैर को देखने आ गए। तभी टीना ने शालिन को बोला कि वो उनके पैर को न मोड़ें और शालिन ने कहा कि वो ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं। शालिन का इतना बोलना ही स्टेन को बहुत बुरा लग गया और उन्होंने शालिन को गाली दे दी। इस बात से दोनों के बीच में लड़ाई बढ़ती चली गयी और अंत में दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी , जिसको घर वालों ने जैसे तैसे काबू में किया।

Big Boss 16 :

शुक्रवार के वार में लगेगी फटकार : स्टेन की इस हरकत का घर वाले जमकर विरोध कर रहे हैं और शालिन ने तो स्टेन पर एक्शन लेने की बात भी कही है। अब आज शुक्रवार के वार में यह मुद्दा उठने वाला है , जब सलमान खान घर वालों से मिलने के लिए आएंगे। सलमान खान भी स्टेन से काफी गुस्सा नज़र आ रहे हैं। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आज शाम आखिर क्या होने वाला है।