IPL Qualifier: बैंगलोर ने क्वालीफायर मुकाबले में हासिल की जीत, लखनऊ को 14 रन से मिली हार

Images 19
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:28 PM
bookmark
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL Qualifier) के फाइनल में पहुंचने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक कदम की दूरी बनाए हुए है। लखनऊ के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले को टीम ने 14 रन से जीतने में कामयाब हुई थी। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207/4 का स्कोर बना लिया था। वहीं लखनऊ 193/6 का स्कोर ही बना सकी। कप्तान केएल राहुल की 79 रन की पारी भी LSG को जीत नहीं दिलवाने में कामयाब नहीं हुई। लखनऊ सुपर जायंट्स इस हार के साथ IPL से बाहर हो चुकी है। लखनऊ के सलामी बल्लेबाज (IPL Qualifier) क्विंटन डिकॉक का बल्ला RCB के खिलाफ अहम मुकाबले में नहीं चल सका। उनको मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में सिर्फ 6 रन पर आउट किया था। वहीं, मनन वोहरा को मैच में शुरुआत तो अच्छी हुई थी, लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 11 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो गए थे। वोहरा का विकेट हेजलवुड ने हासिल किया था। RCB के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करने के साथ सिर्फ 54 गेंद में 112 रन बना लिया था। उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 207.40 का पहुंच गया था। रजत ने दिनेश कार्तिक के साथ 41 गेंद में 92 रनों की साझेदारी भी निभा लिया था। कार्तिक ने भी मैच में धुआंधार पारी खेलते हुए 23 गेंद में 37 रन बनाया था। उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला। कार्तिक का स्ट्राइक रेट 160.86 पर पहुंच गया था। पाटीदार पारी के 16वें ओवर में रवि बिश्नोई पर कहर बनकर टूटे। बिश्नोई के चौथे ओवर में पाटीदार ने 26 रन बना दिया था 16वें ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने खतरनाक दिख रहे रजत को स्ट्राइक दी और उसके बाद जो कुछ हुआ उसे रवि बिश्नोई याद नहीं रखना चाहते हैं। ओवर की अगली पांच गेंदों पर पाटीदार ने तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 26 रन बनाए। बेंगलुरु की पारी के पहले वाले ओवर में RCB को पहला झटका लगा। टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस खाता खोले बिना आउट हुए थे। उन्हें मोहसिन खान ने आउट किया। मोहसिन ने मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ गेंद डाली जो बाहर की ओर निकली गेंद ने बल्‍ले का किनारा लग गया था और विकेटकीपर डिकॉक ने एक आसान कैच लेकर उन्हें चलता किया था।      
अगली खबर पढ़ें

IPL 2022: एलिमिनेटर में लखनऊ का बैंगलुरु से होगा मुकाबला, राजस्थान के साथ खेलेगी जीतने वाली टीम

LSG vs RCB
Source: TV9 BharatVarsh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:55 PM
bookmark
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2022) प्ले आफ के मुकाबले शुरु हो चुके हैं। वहीं फाइनल में गुजरात टाइटंस जगह बना लिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होने जा रहा है। यह मैच शाम 7:30 बजे से ईडन गार्डन्स, कोलकाता में शुरू होने जा रहा है। LSG ने 14 मुकाबले खेलने के बाद 9 में जीत हासिल कर लिया था और 18 अंकों के साथ लीग स्टेज में तीसरे स्थान पर पहुंच गए थे। लखनऊ का नेट रन-रेट +0.251 हो गया था। वहीं राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 मैच में 8 जीते उसका नेट रन रेट -0.253 हो चुका है। रन रेट की वजह से राजस्थान टॉप-2 में चली गई और लखनऊ को एलिमिनेटर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ जाता है।

राहुल और डीकॉक दे सकते हैं शुरुआत

लखनऊ सुपर जायंट्स (IPL 2022) ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के निरंतर बेहतर प्रदर्शन वाले दम के साथ प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। कप्तान केएल राहुल ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर टीम को मुश्किल परिस्थिति में सहारा हो चुका है। क्विंटन डीकॉक के साथ मिलने के बाद वह लगभग हर मुकाबले में LSG शानदार शुरुआत देने जा रहे हैं। मोहसिन खान ने देखा जाए तो अपनी पेस और वेरिएशन से तमाम दिग्गजों को प्रभावित करने में कामयाब हुए हैं। रवि बिश्नोई स्पिन का जिम्मा संभालना शुरु कर रहे हैं। लास्ट फेज में आने के बाद कुछ मुकाबले गंवाने के बाद लखनऊ कोलकाता के खिलाफ भव्य जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचा दिया है। ऐसे में टीम एलिमिनेटर जीतने के बाद दूसरे क्वालिफायर में जरूर पहुंचने जा रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु किस्मत को देख सकते हैं तो भरोसे प्लेऑफ में पहुंचना शुरु हो गया है। अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस से नहीं हारती, तो वह प्लेऑफ में लखनऊ का सामना किया जा रहा है। यह लगातार तीसरा साल हो चुका है, जब बेंगलुरु की टीम ने प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। ऐसे में इस बार वह 14 वर्षों का सूखा खत्म करने का भरसक प्रयास करनेे जा रही है। खराब सीजन की वजह से आखिरी मुकाबले में कोहली के बल्ले से विराट पारी हो गई है। विराट एक और बड़ी पारी खेलकर टीम की राह आसान करने में लगे हुए हैं। वानिंदु हसारंगा की स्पिन लखनऊ के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।    
अगली खबर पढ़ें

IPL Play Off: गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, आईपीएल फाइनल में बनाई जगह

1046250 padn
Source: Zee News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 May 2022 06:16 AM
bookmark
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल (IPL Play off) के फाइनल में जगह बना लिया है। पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की है। राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोने के बाद 188 रन बनाने में कामयाब हुए थे। डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या ने मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करने के साथ शतकीय साझेदारी बना लिया था। इसकी बदौलत गुजरात ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल करने में कामयाब हो गए थे। गुजरात (IPL Play off) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत पड़ गई थी। डेविड मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा की शुरुआती तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ने के बाद टीम को फाइनल में पहुंचा दिया था। डेविड मिलर ने राजस्थान के खिलाफ कमाल की पारी खेल लिया था। उन्होंने सिर्फ 38 गेंद में 68 रन बना दिया था। उनका स्ट्राइक रेट 178.95 का रहा। उन्होंने मैच में 3 चौके और 5 छक्के लगा दिया था। वहीं, उनका साथ हार्दिक पंड्या ने भी काफी अच्छे तरीके से दिया था। उन्होंने सिर्फ 27 गेंद में 40 रन बना दिया था। उनके बल्ले से 5 चौके निकल गए थे। दोनों के बीच 61 गेंद में 106 रनों की साझेदारी बना दिया था। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने गुजरात के लिए 43 गेंद में 71 रन की शानदार साझेदारी बना लिया था। इसके बाद 21 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे शुभमन रन आउट हो चुके थे। अश्विन की गेंद पर शुभमन दो रन लेना चाहते थे। उन्होंने मैथ्यू वेड को दो रन के लिए कॉल भी किया गया था, लेकिन वेड थोड़ी दूर आकर रूक गए थे। 189 रन के टारगेट का पीछा कर रही उतरी गुजरात की टीम शुरुआत खराब हुई थी और पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें झटका देने में कामयाब हुए थे। शानदार फॉर्म में चल रहे ऋद्धिमान साहा अपना खाता खोलने में कामयाब नहीं हुए और विकेट गंवा बैठे। विकेटकीपर संजू सैमसन ने उनका आसान कैच लपक लिया था। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को मैच में अच्छी शुरुआत मिल गई, लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए थे। उन्होंने 26 गेंद में 47 रनों की पारी खेल लिया था। उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले। सैमसन का स्ट्राइक रेट 180.76 का हो गया था।