इन मंदिरों में आखिर क्यों माथा टेकते हैं राजनेता, मिलता है जीत का आशीर्वाद

Vindhyachal amit shah
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:35 AM
bookmark

मंदिर को ईश्वर (God) का घर कहा जाता है। कहा जाता है कि मंदिर में माथा टेकने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भारत में देवी-देवताओं से जुड़े कई ऐसे चमत्कारी मंदिर (miraculous temple) हैं, जहां पर जाने पर शत्रुओं पर विजय पाने का आशीर्वाद (blessings) विशेष रूप से प्राप्त होता है। यही कारण है कि चुनावी मौसम आते ही इन पावन धामों में राजनेताओं (politicians) की भीड़ जुटने लगती है। देश के कुछ ऐसे ही सिद्ध मंदिर हैं,जहां पर जीत की कामना लिए बड़े-बड़े राजनेता (politicians) अक्सर माथा टेकने के ​लिए जाते हैं।

51 शक्तिपीठों में सबसे प्रसिद्ध मां कामख्या के पावन धाम के बारे में मान्यता है कि जो साधना कहीं सफल नहीं होती है, वह माता के इस दरबार में जरूर सफल होती है। यही कारण है कि तंत्र-मंत्र की साधना के लिए जाने वाले इस पावन दरबार में चुनाव आते ही नेताओं की भीड़ जुटने लगती है। कामख्या शक्तिपीठ को वाम मार्ग की साधना के लिए सर्वोच्च पीठ माना जाता है। मान्यता है कि मां कामख्या के इस पावन धाम से कोई खाली हाथ नहीं जाता है। चमत्कारों से भरे इस मंदिर में देश के कई बड़े नेता जीत की कामना लिए विशेष पूजा करवा चुके हैं।

मां कामख्या की तरह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां​ विंध्यवासिनी के मंदिर में भी बड़ी संख्या में राजनेता अपनी मनोकामना लिए पूजा-अर्चना के लिए अक्सर पहुंचते रहते हैं। चुनावी वैतरणी पार लगाने के लिए यह शक्तिपीठ विशेष रूप से जाना जाता है। विंध्याचल का यह पावन धाम दस महाविद्या का प्रधान केंद्र है। त्रिकोण यंत्र पर स्थिति मां विंध्यवासिनी एक ऐसा जागृत शक्तिपीठ है, जहां पर तंत्र-मंत्र से जुड़ी साधना शीघ्र ही सफल होती है। यही कारण है कि चुनाव में जीत का सपना पाले बड़े-बड़े राजनेता यहां पर अक्सर पूजा-अनुष्ठान कराने के लिए पहुंचते रहते हैं।

मध्य प्रदेश के झांसी जिले के दतिया नामक स्थान पर स्थित मां पीतांबरा का पावन धाम, जहां पर जाने वाला वाला मंत्री हो या संतरी, माता उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करती हैं। मान्यता है कि माता के इस मंदिर में साधना-आराधना करने पर चुनावी जीत से लेकर कोर्ट-कचहरी और शत्रुओं पर विजय पाने का विशेष आशीर्वाद मिलता है। यही कारण है कि चुनाव आते ही माता के इस पावन पीठ पर बड़े-बड़े राजनेता हाजिरी लगाने पहुंचने लगते हैं। मां पीतांबरा को बगुलामुखी का स्वरूप माना जाता है। जिन्हें लोग राजसत्ता की देवी के नाम से बुलाते हैं।

उज्जैन नगरी में स्थित महाकाल मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र है। तीर्थ नगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर में देश के कई प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने सत्ता पर काबिज होने की कामना लिए पूजा करवाई है। महाकाल की नगरी को तंत्र-मंत्र की साधना के लिए बहुत ही शुभ माना गया है। यही कारण है कि चुनाव आते ही यहां पर बड़े-बड़े राजनेता जीत के लिए अनुष्ठान करवाने पहुंचने लगते हैं।

अगली खबर पढ़ें

इन मंदिरों में आखिर क्यों माथा टेकते हैं राजनेता, मिलता है जीत का आशीर्वाद

Vindhyachal amit shah
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:35 AM
bookmark

मंदिर को ईश्वर (God) का घर कहा जाता है। कहा जाता है कि मंदिर में माथा टेकने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भारत में देवी-देवताओं से जुड़े कई ऐसे चमत्कारी मंदिर (miraculous temple) हैं, जहां पर जाने पर शत्रुओं पर विजय पाने का आशीर्वाद (blessings) विशेष रूप से प्राप्त होता है। यही कारण है कि चुनावी मौसम आते ही इन पावन धामों में राजनेताओं (politicians) की भीड़ जुटने लगती है। देश के कुछ ऐसे ही सिद्ध मंदिर हैं,जहां पर जीत की कामना लिए बड़े-बड़े राजनेता (politicians) अक्सर माथा टेकने के ​लिए जाते हैं।

51 शक्तिपीठों में सबसे प्रसिद्ध मां कामख्या के पावन धाम के बारे में मान्यता है कि जो साधना कहीं सफल नहीं होती है, वह माता के इस दरबार में जरूर सफल होती है। यही कारण है कि तंत्र-मंत्र की साधना के लिए जाने वाले इस पावन दरबार में चुनाव आते ही नेताओं की भीड़ जुटने लगती है। कामख्या शक्तिपीठ को वाम मार्ग की साधना के लिए सर्वोच्च पीठ माना जाता है। मान्यता है कि मां कामख्या के इस पावन धाम से कोई खाली हाथ नहीं जाता है। चमत्कारों से भरे इस मंदिर में देश के कई बड़े नेता जीत की कामना लिए विशेष पूजा करवा चुके हैं।

मां कामख्या की तरह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां​ विंध्यवासिनी के मंदिर में भी बड़ी संख्या में राजनेता अपनी मनोकामना लिए पूजा-अर्चना के लिए अक्सर पहुंचते रहते हैं। चुनावी वैतरणी पार लगाने के लिए यह शक्तिपीठ विशेष रूप से जाना जाता है। विंध्याचल का यह पावन धाम दस महाविद्या का प्रधान केंद्र है। त्रिकोण यंत्र पर स्थिति मां विंध्यवासिनी एक ऐसा जागृत शक्तिपीठ है, जहां पर तंत्र-मंत्र से जुड़ी साधना शीघ्र ही सफल होती है। यही कारण है कि चुनाव में जीत का सपना पाले बड़े-बड़े राजनेता यहां पर अक्सर पूजा-अनुष्ठान कराने के लिए पहुंचते रहते हैं।

मध्य प्रदेश के झांसी जिले के दतिया नामक स्थान पर स्थित मां पीतांबरा का पावन धाम, जहां पर जाने वाला वाला मंत्री हो या संतरी, माता उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करती हैं। मान्यता है कि माता के इस मंदिर में साधना-आराधना करने पर चुनावी जीत से लेकर कोर्ट-कचहरी और शत्रुओं पर विजय पाने का विशेष आशीर्वाद मिलता है। यही कारण है कि चुनाव आते ही माता के इस पावन पीठ पर बड़े-बड़े राजनेता हाजिरी लगाने पहुंचने लगते हैं। मां पीतांबरा को बगुलामुखी का स्वरूप माना जाता है। जिन्हें लोग राजसत्ता की देवी के नाम से बुलाते हैं।

उज्जैन नगरी में स्थित महाकाल मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र है। तीर्थ नगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर में देश के कई प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने सत्ता पर काबिज होने की कामना लिए पूजा करवाई है। महाकाल की नगरी को तंत्र-मंत्र की साधना के लिए बहुत ही शुभ माना गया है। यही कारण है कि चुनाव आते ही यहां पर बड़े-बड़े राजनेता जीत के लिए अनुष्ठान करवाने पहुंचने लगते हैं।

अगली खबर पढ़ें

नहीं मिल रही सरकारी नौकरी ? आजमाकर देखें ये अचूक उपाय

Carrierevrouw bureau computer800 1
अच्छी नौकरी Job प्राप्त करने के लिये करें ये अचूक उपाय
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:02 PM
bookmark

अगर आप अपनी मनचाही सरकारी नौकरी (Government Job) पाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसमें बार बार असफल हो रहे हैं तो यहां हम आपके लिए लाल किताब से कुछ उपाय लेकर आए हैं जो आपको लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में मददगार साबित होंगे। अपनी इच्छानुसार मनचाही नौकरी पाने के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए और प्रत्येक सोमवार को भगवान शंकर के मंदिर में जाकर कच्चा दूध, साबुत चावल का अर्पण करना चाहिए।

भगवान भोलेनाथ के अलावा उनके सामने रखे नंदी के कान में भी अपने मन की बात कहें। मान्यता के अनुसार नंदी भक्तों की प्रार्थना को भगवान शिव तक पहुंचाते हैं। ऐसा करने से नौकरी की राह में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी।

गणपति जी की आराधना- भगवान शिव के अलावा उनके पुत्र और प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा किसी भी चतुर्थी को करके उनका ऐसा चित्र घर में लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दाएं ओर मुड़ी हो। ऐसा करते हुए विघ्नहर्ता कहे जाने वाले भगवान गणेश की श्रद्धा के साथ पूजा करें। गणपति के सामने लौंग तथा सुपारी चढ़ाएं। इंटरव्यू पर जाते समय लौंग व सुपारी को साथ लेकर भी जाएं। ये कार्य सिद्ध करने के लिए सिद्धिविनायक से जुड़ा उपाय है।

हनुमान जी की पूजा- अच्छी नौकरी पाने के लिए घर में बजरंगबली की पूजा भी मददगार साबित होगी। इसके साथ ही मंगलवार और शनिवार के दिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। किसी भी माह के मंगलवार से शुरू करते हुए 40 दिनों तक रोजाना नंगे पैर बजरंगबली के मंदिर तक जाना शुभ होगा। सिंदूर के अर्पण से हनुमान जी सभी मनोरथ सफल करेंगे।

अगर आप अपनी मनचाही सरकारी नौकरी पाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसमें बार बार असफल हो रहे हैं तो यहां हम आपके लिए लाल किताब से कुछ उपाय लेकर आए हैं जो आपको लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में मददगार साबित होंगे। अपनी इच्छानुसार मनचाही नौकरी पाने के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए और प्रत्येक सोमवार को भगवान शंकर के मंदिर में जाकर कच्चा दूध, साबुत चावल (टूटे हुए न हो) का अर्पण करना चाहिए।

भगवान भोलेनाथ के अलावा उनके सामने रखे नंदी के कान में भी अपने मन की बात कहें। मान्यता के अनुसार नंदी भक्तों की प्रार्थना को भगवान शिव तक पहुंचाते हैं। ऐसा करने से नौकरी की राह में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी।

गणपति जी की आराधना- भगवान शिव के अलावा उनके पुत्र और प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा किसी भी चतुर्थी को करके उनका ऐसा चित्र घर में लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दाएं ओर मुड़ी हो। ऐसा करते हुए विघ्नहर्ता कहे जाने वाले भगवान गणेश की श्रद्धा के साथ पूजा करें। गणपति के सामने लौंग तथा सुपारी चढ़ाएं। इंटरव्यू पर जाते समय लौंग व सुपारी को साथ लेकर भी जाएं। ये कार्य सिद्ध करने के लिए सिद्धिविनायक से जुड़ा उपाय है।

हनुमान जी की पूजा- अच्छी नौकरी पाने के लिए घर में बजरंगबली की पूजा भी मददगार साबित होगी। इसके साथ ही मंगलवार और शनिवार के दिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। किसी भी माह के मंगलवार से शुरू करते हुए 40 दिनों तक रोजाना नंगे पैर बजरंगबली के मंदिर तक जाना शुभ होगा। सिंदूर के अर्पण से हनुमान जी सभी मनोरथ सफल करेंगे।

इंटरव्यू में सफलता के लिए उपाय

- इंटरव्यू के लिए जाने से पहले 'ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी' मंत्र का 108 बार जप कर लें। ये कामना पूर्ण करने वाला मंत्र है।

- इंटरव्यू से पहले घर से दही और चीनी खाकर निकलना आम प्रचलन है और ऐसा करना शुभ भी माना जाता है। घर से निकलते समय अपना दायां पैर दरवाजे से बाहर आगे रखें।

- इंटरव्यू देने जाते समय यदि रास्ते में कोई गाय नज़र आ जाए तो उसे आटा-गुड़ खिला कर जाएं। एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और 'ॐ श्री हनुमते नम:' मंत्र का 108 बार जाप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं। आपका काम अवश्य बनेगा।

- इंटरव्यू के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करें और उस नहाने के पानी में थोड़ी पिसी हल्दी मिला लें। इसके बाद भगवान के आगे 11 अगरबत्ती जलाकर उनकी पूजा करते हुए प्रार्थना करें।

- शाम के समय हनुमान जी के मंदिर जाएं 'कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होय तात तुम पाहीं' दोहे को 108 बार जाप करते हुए दोहराएं।