Tunisha Sharma : आज किया जायेगा तुनीषा शर्मा का अंतिम संस्कार, परिवार ने भावुक स्टेटमेंट देकर जानकारी साझा की

IMG 20221227 100725
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:47 PM
bookmark
मात्र 20 वर्ष की उम्र में टीवी की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस Tunisha Sharma ने 24 दिसंबर के दिन अपनी जिंदगी को अलविदा कह दिया। इस खबर से पूरा टीवी जगत और उनके फैंस काफ़ी आहत हैं। परिवार ने अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि " हमारी प्यारी तुनीषा 24 दिसंबर को हम सभी को छोड़ कर चली गयी। हम चाहते हैं कि आप सभी आज यानि 27 दिसंबर को उसके अंतिम संस्कार में प्रार्थना के लिए आयें।" तुनीषा लगभग 3 बजे आज घोदेव शमशान में पंचतत्व में विलीन हो जाएंगी।

28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में रहेगा Tunisha Sharma का एक्स बॉयफ्रेंड

पुलिस के द्वारा कई एंगल से Tunisha Sharma की मृत्यु की जाँच की जा रही है और इसी सिलसिले में पुलिस ने उनके पूर्व बॉयफ्रेंड शीजान को हिरासत में लिया हुआ है। उनके ऊपर तुनीषा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। उनकी माँ के बयान के बाद शीजान को पुलिस ने हिरासत में लिया। खबरों के मुताबिक यह भी जानकारी मिल रही है कि Tunisha Sharma की माँ ने यह कहा कि शीजान ने उनकी बेटी का यूज़ किया।

भावुक पोस्ट लिख कर किया Tunisha Sharma को याद

तुनीषा के दोस्त कँवर ढील्लन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि काश एक बार वे फिर से उनसे मदद मांग लेतीं और शायद आज वे हम सभी के साथ होतीं। अन्य कई टीवी जगत की और सिनेमा जगत की हस्तीयों ने तुनीषा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था मर्डर : अभिनेता ने नहीं की थी ख़ुदकुशी , ढाई साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा
अगली खबर पढ़ें

Sushant Singh Rajput- मर्डर का खुलासा करने वाले हॉस्पिटल स्टाफ की सुरक्षा के लिए SSR की बहन ने पीएम से की अपील

Picsart 22 12 27 08 53 47 589
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:49 PM
bookmark
Sushant Singh Rajput Death- बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हुए ढाई साल हो चुके हैं। शुरुआत में यह दावा किया गया था कि अभिनेता ने खुदकुशी की है। अभिनेता की मौत को खुदकुशी मानकर ही इसकी जांच की गई। मृत्यु के ढाई साल बीत जाने के बाद भी अभी पूरी तरह से यह मामला सुलझ नहीं पाया था। अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। मुंबई के कूपर अस्पताल जहां पर जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Post-Mortem) का पोस्टमार्टम किया गया था, वहां के एक स्टाफ ने सनसनीखेज खुलासा किया है। कूपर अस्पताल की मोर्चरी स्टाफ मेंबर रूपकुमार शाह ने यह दावा किया है कि, अभिनेता सुशांत सिंह की मौत सुसाइड नहीं बल्कि एक मर्डर (Sushant Singh Rajput Murder) था। रूप कुमार शाह के इस खुलासे के बाद खलबली मच गई है। अब अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इनकी सुरक्षा की मांग की है।

वायरल वीडियो में बताया अभिनेता के मौत का सच -

कूपर अस्पताल की मोर्चरी विभाग के स्टाफ मेंबर रूपकुमार शाह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि- "जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, तब हमें कूपर अस्पताल में 5 शव पोस्टमार्टम के लिए मिले थे। इसमें से एक VIP शव था। जब हम पोस्टमार्टम करने के लिए गए तब हमें पता चला कि यह शव सुशांत का था। उनके शरीर पर कई निशान थे। गले पर भी दो-तीन निशान थे।" अपने वीडियो में रूप कुमार शाह ने यह भी दावा किया है कि जब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी देखी तो उन्हें लगा कि यह सुसाइड का मामला नहीं है और उन्होंने अपने सीनियर के सामने भी यह बात रखी। लेकिन उनके सीनियर ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया और कहा कि इस बारे में बाद में चर्चा की जाएगी।

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पीएम से की सुरक्षा की मांग -

रूपकुमार शाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पीएम से इनकी सुरक्षा की मांग की है। इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि- " हमें इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि रूप कुमार शाह सुरक्षित रहे"।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था मर्डर : अभिनेता ने नहीं की थी ख़ुदकुशी , ढाई साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा
अगली खबर पढ़ें

Cbi News :  बिना परीक्षा 73 विदेशी चिकित्सा स्नातकों को प्रैक्टिस की अनुमति देने की सीबीआई जांच शुरू

Capture12 3
Railway Job Scam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:10 PM
bookmark
Cbi News : नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 14 राज्य चिकित्सा परिषदों के अलावा उन 73 विदेशी चिकित्सा स्नातकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है जिन्हें अनिवार्य परीक्षा उत्तीर्ण किये बिना भारत में चिकित्सा संबंधी प्रैक्टिस (चिकित्सा कार्य) करने की अनुमति दी गई थी। ये जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।

Cbi News

इस अनिवार्य परीक्षा को विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) कहा जाता है। नियमों के मुताबिक देश में चिकित्सा प्रैक्टिस की अनुमति हासिल करने के वास्ते एक विदेशी चिकित्सा स्नातक के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग या किसी राज्य चिकित्सा परिषद में स्थायी या अस्थायी पंजीकरण के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षा/एफएमजीई में अर्हता हासिल करनी होती है। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने राज्य चिकित्सा परिषदों, पूर्ववर्ती भारतीय चिकित्सा परिषद के अज्ञात अधिकारियों और 73 विदेशी चिकित्सा स्नातकों के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज किया है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने स्वास्थ्य मंत्रालय को अवगत कराया था कि 2011-22 के दौरान यूक्रेन, रूस, चीन और नाइजीरिया जैसे देशों से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले 73 चिकित्सा स्नातकों ने उसकी ओर से आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है, इसके बावजूद इनका विभिन्न राज्य चिकित्सा परिषदों में पंजीकरण हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सीबीआई से की गयी शिकायत में कहा गया, अयोग्य व्यक्तियों की ओर से इस तरह की धोखाधड़ी और फर्जी पंजीकरण नागरिकों की सेहत और आरोग्य के लिए नुकसानदायक होगा।

Corona Alert : भीड़ वाले स्थानों पर मास्क अनिवार्य:कर्नाटक सरकार