Tunisha Sharma : आज किया जायेगा तुनीषा शर्मा का अंतिम संस्कार, परिवार ने भावुक स्टेटमेंट देकर जानकारी साझा की

28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में रहेगा Tunisha Sharma का एक्स बॉयफ्रेंड
पुलिस के द्वारा कई एंगल से Tunisha Sharma की मृत्यु की जाँच की जा रही है और इसी सिलसिले में पुलिस ने उनके पूर्व बॉयफ्रेंड शीजान को हिरासत में लिया हुआ है। उनके ऊपर तुनीषा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। उनकी माँ के बयान के बाद शीजान को पुलिस ने हिरासत में लिया। खबरों के मुताबिक यह भी जानकारी मिल रही है कि Tunisha Sharma की माँ ने यह कहा कि शीजान ने उनकी बेटी का यूज़ किया।भावुक पोस्ट लिख कर किया Tunisha Sharma को याद
तुनीषा के दोस्त कँवर ढील्लन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि काश एक बार वे फिर से उनसे मदद मांग लेतीं और शायद आज वे हम सभी के साथ होतीं। अन्य कई टीवी जगत की और सिनेमा जगत की हस्तीयों ने तुनीषा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था मर्डर : अभिनेता ने नहीं की थी ख़ुदकुशी , ढाई साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा
अगली खबर पढ़ें
28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में रहेगा Tunisha Sharma का एक्स बॉयफ्रेंड
पुलिस के द्वारा कई एंगल से Tunisha Sharma की मृत्यु की जाँच की जा रही है और इसी सिलसिले में पुलिस ने उनके पूर्व बॉयफ्रेंड शीजान को हिरासत में लिया हुआ है। उनके ऊपर तुनीषा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। उनकी माँ के बयान के बाद शीजान को पुलिस ने हिरासत में लिया। खबरों के मुताबिक यह भी जानकारी मिल रही है कि Tunisha Sharma की माँ ने यह कहा कि शीजान ने उनकी बेटी का यूज़ किया।भावुक पोस्ट लिख कर किया Tunisha Sharma को याद
तुनीषा के दोस्त कँवर ढील्लन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि काश एक बार वे फिर से उनसे मदद मांग लेतीं और शायद आज वे हम सभी के साथ होतीं। अन्य कई टीवी जगत की और सिनेमा जगत की हस्तीयों ने तुनीषा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था मर्डर : अभिनेता ने नहीं की थी ख़ुदकुशी , ढाई साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







