Harmful Cooking Oil : सेहत के लिये घातक है ये तेल,तपती गर्मी में भी नही पिघलता ।

Screenshot 2023 03 03 101053
Harmful Cooking Oil: This oil is dangerous for health, it does not melt even in hot summer.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Mar 2023 03:46 PM
bookmark
  Harmful Cooking Oil : कुरकुरी पेटिज ,क्रीम रोल,जीरा,पापड़ी आदि कई ऐसे उत्पाद है जिनकी धुआंधार बिक्री होती है पर क्या आप जानते हैं ये किस प्रकार से बनती है ,कि इनमे जो कुरकुरा और खस्तापन आता है वो हमारी जुबांं को तो अच्छा लगता है पर हमारी सेहत की ऐसी  की तैसी कर देता है ।इनमे ऐसे तेल का उपयोग करते हैं  की जो जबरदस्त गर्मी मे भी ये खाने की चीज़ो को मुलायम नही पड़ने देता है ।इनमे पड़ने वाला तेल का नाम पाम ऑयल (Palm Oil) है जो इंडोनेशिया से आता है ।यह ऑयल का एक बाई प्रोडक्ट है ।जिसका इस्तेमाल साबुन बनाने मे किया जाता है ।लेकिन खाद्य पदार्थो मे भी इसका भरपूर  इस्तेमाल किया जाता है ।

World Wildlife Day – इस थीम के साथ मनाया जा रहा ‘विश्व वन्यजीव दिवस 2023’

Harmful Cooking Oil :

यह तेल हमारे शरीर के लिये बहुत नुकसानदायक है खासकर दिल के लिए बेहद खतरनाक है ।इसका अंदाजा इसी से लगया जा सकता है कि यह धमनियों मे जाकर एक मोटी परत के रूप मे बेहद जल्दी जम जाता है ।इसका कारण इसके मेल्टिंग पॉइंट का अधिक होना।पाम ऑयल का मेल्टिंग पॉइंट 53 से 55 डिग्री सेल्सियस तक होता है और हमारा शरीर 32-33 डिग्री मेल्टिंग पॉइंट वाले उत्पाद के लिये बना है ।तपती और भीषण गर्मी मे जब चारो ओर हाहाकार मची होती है। तब भी ये ऑयल नही पिघलता है और खाद्य पदार्थों के कुरकरेपन को बरकरार रखता है ।कानपुर रोज 400 टन से ज्यादा पाम ऑयल की खपत होती है ।ये अलग-अलग उत्पादों के जरिये हमारे शरीर मे जा रहा है ।

Patna : कोचिंग सेंटर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, क्यों आया खान सर का नाम?

व्यापारियों का कहना है की त्योहारों मे इसकी मांग 40%तक बढ़ जाती है ।आखाद्य पाम ऑयल को कच्चे तेल से अलग कर साबुन फेक्ट्री को बेचा जाता है ।उसी तेल को  खाना बनाने के लिये खरीदा जाता है। फिर इसमे ग्लिसरीन मिला कर खाने का तेल बनाया जाता है ।इस मिश्रण को बनने मे करीब 17 रुपये लीटर का खर्च आता है । एक लीटर तेल तैयार होने की कीमत 64 रुपये आती है और पाम ऑयल 80 रुपये लीटर तक मे खरीदना पड़ता है ।इस तरह मिलावटखोरों को  16 रुपये तक का विशुद्ध मुनाफ़ा मिलता है । लेखिका बबिता आर्या
अगली खबर पढ़ें

Political News : तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता : ओवैसी

Vaishi
Workers should prepare for Telangana assembly elections: Owaisi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:29 PM
bookmark
हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने पार्टी के नेताओं से तेलंगाना में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करने को कहा है। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान और कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

Political News

Prayagraj News: बाहुबली की पत्नी शाईस्ता ने दागा सवाल, उसके दोनों बेटे कहां है बताए पुलिस

एआईएमआईएम के 65वें स्थापना दिवस पर हैदराबाद में आयोजित एक जनसभा में ओवैसी ने पार्टी नेताओं से कहा कि इस बात को समझिए कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी साल के अंत में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के जरिये सदन में अपनी ताकत बढ़ाने में सफल रहेगी। वर्तमान में 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा में एआईएमआईएम के सात विधायक हैं।

Political News

UP Crime : प्यार से पगलाए होमगार्ड पिता ने अपनी ही बेटी को मार डाला

ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य में नफरत के संदेश के साथ आगे बढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि तेलंगाना की जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Patna news : कोचिंग सेंटर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, क्यों आया खान सर का नाम?

IMG 20230303 WA0000
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Mar 2023 01:12 PM
bookmark
पटना। बिहार की राजधानी पटना में असामाजिक तत्वों की दबंगई अपने चरम पर है। कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने पटना (Patna) के एक निजी कोचिंग सेंटर में जमकर तोड़फोड़ मचाई और छात्रों को भी पीटा।

Patna News :

घटना के बाद संस्थान में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कोचिंग में तोड़फोड़ अंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने की थी । दरअसल कोचिंग के एक शिक्षक ने छात्रावास के एक छात्र की पिटाई कर दी थी, जिससे उस छात्र का हाथ टूट गया। इसके बाद ही छात्रावास के लगभग पंद्रह छात्रों ने कोचिंग में घुसकर बवाल काटा। इस तोड़फोड़ से आक्रोशित सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर गए। पुलिस अधिकारियों के समझाये जाने के बावजूद छात्र जमकर विरोध कर रहे हैं साथ ही आरोपियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ये मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसल्लहपुर हाट का बताया जा रहा है।

खान सर के कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़ का दावा गलत

पटना (Patna) के इस कोचिंग सेंटर में हुई घटना को कुछ न्यूज़ एजेंसियों और पोर्टल्स ने खान सर के कोचिंग के नाम ( Khan Sir GS Center) से गलत रिपोर्ट कर दी थी। गौरतलब है कि खान सर का नाम जुड़ने से ख़बर तेजी से वायरल हो गयी। बिना घटना के तह तक जाए इस खबर को कुछ न्यूज एजेंसियों ने यूं ही प्रकाशित कर दिया। जबकि ये पूरा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक निजी कोचिंग संस्थान 'ज्ञानबिन्दु कोचिंग सेंटर' का है। हम आपको बता दें कि जिस कैम्पस में खान सर का कोचिग सेंटर है उसी कैम्पस में ज्ञानबिन्दु कोचिंग सेंटर भी है। आनन-फानन में खान सर का नाम जोड़कर न्यूज़ वायरल कर दी गयी।

UP News: वाराणसी हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी, मामला दर्ज