पेरिस ओलंपिक में भारत ने जीता पहला मेडल, इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

Manu Bhaker
Paris Olympics 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:04 AM
bookmark
Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी भी अपना परचम लहरा रहा है। इस खेल में भारत को पहला मेडल मिल गया है। दरअसल भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीत कर भारत का नाम रौशन किया है। मनु ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई है। मनु ने फाइनल में कुल 221.7 अंक जुटाए है।

Paris Olympics 2024

आपको बता दें कि ओलंपिक के इतिहास में भारत का यह शूटिंग में पांचवां मेडल है। कोरियाई खिलाड़ियों ओह ये जिन ने गोल्ड (243.2 अंक) और किम येजी (241.3) ने सिल्वर मेडल जीता है। बात करें मनु भाकर के स्कोर की तो पहली 5 शॉट सीरीज: 10.6, 10.2, 9.5, 10.5, 9.6, कुल 50.4 रही है, वहीं दूसरी 5 शॉट सीरीज: 10.1, 10.3, 9.6, 9.6, 10.3, कुल: 49.9 अंक हासिल किए थे। इसके अलावा बाकी के शॉट: 10.5, 10.4, 9.8, 9.8, 9.9, 10.2, 10.1, 10.2, 10.1, 10.0, 10.1,10. अंक से जीत दर्ज की।

ऐसा रहा था मनु का क्वालिफिकेशन राउंड

मिली जानकारी के अनुसार मनु भाकर 60 शॉट के क्वालिफाइंग रांउड में कुल 580 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं। भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, पांचवीं में 96 और छठी सीरीज में 96 अंक हासिल किए। वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में रिदम सांगवान भी भाग ले रही थीं, लेकिन उन्होंने निराश कर दिया। रिदम 573 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहीं। बता दें कि भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पेरिस 2024 में अपने दूसरे ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में डेब्यू किया था, लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन के दौरान उनकी पिस्टल खराब हो गई थी, जिसके कारण वह मेडल नहीं जीत पाई थी।

कार में चल रहा था अय्याशी का गंदा खेल, तभी हो गया बड़ा हादसा, फिर हुआ ये…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

पेरिस ओलंपिक का आगाज, सिंधु व शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

Bp sindhu min
Paris Olympic 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:40 AM
bookmark
Paris Olympic 2024 : फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार को खिलाड़ियों का तांता देखने को मिला। पेरिस की सरजमीं रंगारंग प्रस्तुति से सज चुकी है। ऐसे में पेरिस की खूबसूरती बढ़ाती सीन नदी के किनारे भारतीय समयानुसार देर रात पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय ध्वजवाहक पीवी सिंधु और अचंता शरत कमल (PV Sindhu and Achanta Sharath Kamal) की अगुवाई में भारतीय दल ने देशों के बोट परेड में हिस्सा लिया। बता दें पेरिस में 1900 और 1924 के बाद तीसरी बार ओलंपिक हो रहे हैं। 6 किलोमीटर की परेड आस्टरलिज ब्रिज से शुरू हुई जिसमें 85 नावों में 205 देशों के 6800 से अधिक खिलाड़ी सवार थे और एक शरणार्थी ओलंपिक टीम भी थी। शुक्रवार को भारी संख्या में खिलाड़ियों ने स्पर्धाएं होने के कारण उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लिया।

महिलाओं ने पहनी तिरंगे के रंग की साड़ी

भारतीय दल की अगुवाई दो ध्वजवाहकों दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और टेबल टेनिस दिग्गज अचंत शरत कमल ने की। आयोजकों ने सुरक्षा और लॉजिस्टिक की चुनौतियों से पार पाते हुए पूरे शहर को उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनाकर अभूतपूर्व नजारा पेश किया। भारत के 117 खिलाड़ी इन खेलों में भाग ले रहे हैं जिनमें 47 महिलाएं हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और उद्घाटन समारोह में भारत की ध्वजवाहक पीवी सिंधू ने कार्यक्रम से पहले अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। बता दें महिलाओं ने राष्ट्रीय ध्वज के रंगों की साड़ी पहनी थी और पुरुषों ने कुर्ता-पायजामा पहनकर भारतीय परंपरा का मान रखा।

ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सरेमनी रही बेहद खास

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार ओलंपिक का ओपनिंग सेरेमनी समारोह किसी स्टेडियम में नहीं बल्कि सीन नदी पर हुआ, जहां 205 देशों के खिलाड़ियों ने नावों में परेड की। इसके अलावा ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए लाखों लोग आए थे। कहा जा रहा है कि ओपनिंग सेरेमनी के लिए दो लाख से ज्यादा मुफ्त टिकट बांटे गए, जबकि एक लाख से ज्यादा टिकट बिके थे।

विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- ‘अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना’

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- 'अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना'

PM Modi 2
PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:21 AM
bookmark
PM Modi : कारगिल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देने लद्दाख के द्रास सेक्टर पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर शहीद वीर जवानों श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने इस दौरान सैनिकों को संबोधित करते हुए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं अग्निपथ स्कीम को लेकर उठ रहे सवालों पर विपक्ष को करारा जवाब दिया।

पीएम मोदी ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ

पीएम मोदी ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में रिफॉर्म्स के लिए मैं भारत की आर्म्ड फोर्सेस की सराहना करना चाहता हूं। अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी हमारी सेनाओं ने बीते सालों में कई साहसिक फैसले लिए है। सेना द्वारा किए जरूरी रिफॉर्म का एक उदाहरण अग्निपथ स्कीम भी है। दशकों तक संसद से लेकर अनेक कमेटियों तक में सेनाओं को युवा बनाने पर की चर्चा रहती है।

सेना की औसत आयु ग्लोबल एवरेज से ज्यादा

उन्होंने कहा कि, 'भारत के सैनिकों की औसत आयु ग्लोबल एवरेज से ज्यादा होना, ये हम सबकी चिंता बढ़ा रहा है। इसलिए यह विषय सालों तक अनेक कमेटियों में भी उठा, लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़ी इस चुनौती के समाधान की पहले इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। शायद कुछ लोगों की मानसिकता ही ऐसी थी कि सेना मतलब, नेताओं को सलाम करना, परेड करना. हमारे लिए सेना मतलब, 140 करोड़ देशवासियों की आस्था करना, हमारे लिए सेना मतलब 140 करोड़ देशवासियों की शांति की गारंटी, हमारे लिए सेना मतलब देश की सीमाओं को सुरक्षा की गारंटी। अग्निपथ योजना के जरिए देश ने इस महत्वपूर्ण सपने को एड्रेस किया..'

पीएम मोदी ने बताया अग्निपथ योजना का मकसद

अपने बयान में प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'अग्निपथ का लक्ष्य का सेनाओं को युवा बनाना है,अग्निपथ का लक्ष्य का सेनाओं को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाए रखना है। दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बनाकर रख दिया है। कुछ लोग सेना के इस रिफॉर्म में भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठ की राजनीति करते नजर आते है। ये वहीं लोग हैं जिन्होंने सेनाओं में हजारों करोड़ के घोटाले करके हमारी सेनाओं को कमजोर कर दिया। ये वहीं लोग हैं जो चाहते थे कि एयरफोर्स को कभी आधुनिक फायटर जेट ना मिले। ये वहीं लोग हैं जिन्होंने तेजस फाइटर प्लेन को भी डिब्बे में बंद करने की तैयारी कर ली थी। PM Modi

नेम प्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में योगी सरकार की सफाई, कहा-‘सौहार्द के लिए किया’

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।