गुजरात विधानसभा चुनाव: प्रचार अभियान शाम को बंद

Election 2022 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Dec 2022 07:17 PM
bookmark
Gujrat Election : अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार शनिवार शाम को समाप्त हो जाएगा और उम्मीदवार एवं राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने की आखिरी कोशिश करेंगे। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य की कुल 182 सीट में से 93 सीट पर वोट डाले जाएंगे। सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीट के लिए पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को हुआ था, जबकि दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा। पहले चरण में औसतन 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Gujrat Election :

दूसरे चरण में शेष 93 सीट के लिए मतदान होगा, जिसके लिए राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), विपक्षी कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सहित लगभग 60 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार और निर्दलीय मैदान में हैं। दूसरे चरण के तहत जिन 93 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा वे उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों में फैली हुई हैं जिनमें अहमदाबाद, वड़ोदरा और गांधीनगर शामिल हैं। दूसरे चरण में कुछ महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे जिनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया सीट के साथ ही वीरमगाम सीट जहां से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और गांधीनगर दक्षिण सीट शामिल है जहां से अल्पेश ठाकोर भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक और दो दिसंबर को भाजपा के कुछ उम्मीदवारों के लिए धुआंधार प्रचार किया जिनमें अहमदाबाद में दो रोड शो शामिल हैं। शनिवार को भाजपा अपने स्टार प्रचारकों के कई रोडशो और चुनावी रैलियां आयोजित करेगी। भाजपा की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ढोलका, महुधा और खंभात शहरों में चुनावी रैलियां करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उत्तर गुजरात के मोडासा और सिद्धपुर शहरों में रोड शो करेंगी।

MCD Election : भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी को बना दिया कचरे का ढेर:मनीष

अगली खबर पढ़ें

Raju Thehat Murder: राजस्‍थान में गैंगस्‍टर की गोली मारकर हत्‍या

Rajsthan
Raju Thehat Murder
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:14 AM
bookmark

Raju Thehat Murder: राजस्‍थान के सीकर जिले में शनिवार को फिर से गैंगवार हो गई। आज राजस्थान के गैंगस्‍टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है। राजू ठेहट का मर्डर सीकर जिला मुख्‍यालय पर उद्योग नगर क्षेत्र में उसके घर के पास हुआ है। अज्ञात बदमाश गोली मारकर भाग गए हैं।

Raju Thehat Murder

जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सीकर के गैंगस्‍टर राजू ठेहट की हत्‍या की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में रोहित गोदारा ने लिखा कि आज आनंदपाल और बलबीर की हत्या का बदला पूरा हुआ। उल्‍लेखनीय है कि सीकर जिले के ठेहट गांव का रहने वाले राजू ठेहट और साल 2017 में एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्‍टर आनंदपाल सिंह गैंग के बीच लंबे समय से दुश्‍मीन चल रही थी। दोनों गैंग एक दूसरे के खून की प्‍यासी थ। कुछ समय पहले ही राजू ठेहट जेल से बाहर आया था।

सीकर एसपी कुंवर राष्‍ट्रदीप ने राजू ठेहट की हत्‍या की पुष्टि की है। सीकर एसपी ने बताया कि राजू ठेहट की गोली मारकर हत्‍या करने वालों में चार लोग शामिल हैं। घटनास्‍थल के आस पास के इलाकों से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले हैं। फुटेज से पता चलता है कि संभवतया एक हमलावर को राजू ठेहट जानता था, क्‍योंकि वह उससे बात करता हुआ रिकॉर्ड हुआ है।

राजू ठेहट पर हमला किए जाने के दौरान एक अन्‍य व्‍यक्ति को भी गोली लगी है। वह भी घायल हुआ है। सीकर पुलिस सोशल मीडिया पर राजू ठेठ की हत्‍या की जिम्‍मेदारी लेने वाली पोस्‍ट की भी जांच कर रही है। साथ ही पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई है। राजू ठेहट पर फायरिंग की सूचना के बाद सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

Gautam Buddha Nagar: नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Dr. Rajendra Prasad Jayanti: क्या थीं देश के पहले राष्ट्रपति एवं भारत रत्न की विशेताएं ?

Cz e1670052553260
Dr. Rajendra Prasad Jayanti: What were the specialties of the country's first President and Bharat Ratna?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:29 AM
bookmark
  Dr. Rajendra Prasad Jayanti : आज देश भर में भारत के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई जा रही है। आज के ही दिन यानि 3 दिसम्बर को सन 1884 में बिहार के जीरादेई नामक स्थान में जन्मे थे देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद। उन्हें उनके ढेर सारे अलग-अलग योगदानों के लिए याद किया जाता है। आइये जानते हैं उनके जीवन तथा भारत के विकास के लिए दिए गए अभूतपूर्व योगदान के बारे में...

  Dr. Rajendra Prasad Jayanti :

  इस वर्ष 3 दिसम्बर को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की 138वीँ जयंती मनाई जा रही है और इसके चलते उनके पैतृक निवास स्थान सिवान के जीरादेई में तैयारियां भी काफ़ी जोरों-शोरों से चल रहीं हैं।

प्रारम्भ से ही देश सेवा के प्रति था रुझान

हालांकि राजेंद्र प्रसाद जी ने अपनी लॉ की पढ़ाई कलकत्ता विश्वविद्यालय से पूर्ण की जिसके बाद  वे आसानी से किसी सरकारी पद पर एक नौकरी प्राप्त कर सकते थे। किन्तु उनके मन ने हमेशा से ही देश के प्रति कुछ करने की धुन लगी हुई थी। वे बचपन में अपनी माँ से रामायण व अन्य धार्मिक ग्रंथों की रोचक कहानियाँ सुना करते थे जिसने उनकी समाज सेवा की भावना को और भी ज्यादा बलवती बना दिया दिया था। पढ़ाई पूरी करने के पश्चात वे महात्मा गाँधी के सम्पर्क में आये और उनके सिद्धांतो एवं कार्यों से काफ़ी ज्यादा प्रभावित हुए। उन्होंने गाँधी जी के रचनात्मक कार्यों को पूर्ण करने की जिम्मेदारी ली और एक ऐसा समूह तैयार किया जो स्व लाभ से ऊपर उठकर देश हित के विषय में सोचता था।

खादी को अपना कर स्वदेशी आंदोलन की जड़े मज़बूत की

डॉ. राजेंद्र प्रसाद हमेशा से ही अपने जीवन में देश में निर्मित चीजों को प्राथमिकता देते थे और गाँधी जी से जुड़ने के बाद उन्होंने जो स्थान सत्य और अहिंसा को अपने जीवन में दिया वही स्थान उन्होंने खादी को भी दिया। जिस समय चम्पारण में राजेंद्र प्रसाद सत्याग्रह आंदोलन में मुख्य एवं सक्रिय भूमिका में शामिल हुए, गाँधी जी को यह ज्ञात हो गया था कि वे एक सच्चे देशभक्त और निष्ठावान अनुयायी हैं।

कृषि शिक्षा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है इनका जन्मदिन

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केवल स्वतंत्रता के दौरान ही नहीं बल्कि स्वतंत्रता के पश्चात भी देश सेवा से जुड़े रहे। आजादी के पश्चात उन्हें वर्ष 1946 में खाद्य एवं कृषि विभाग की बागडोर थमाई गयी जिसका उन्होंने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन किया। इसी कारण से उनके जन्मदिन को कृषि शिक्षा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। इसके पश्चात उन्हें भारत का पहला राष्ट्रपति चुन लिया गया और भारत की छवि को मजबूत बनाने हेतु वे कई देशों के दौरे पर भी गए।

Dr. Rajendra Prasad Jayanti :

  आज उनके जन्मदिन पर देश की सभी बड़ी हस्तियाँ अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म से उनकी जयंती की शुभकामनायें दें रहीं हैं और उनके योगदान को याद कर रहीं हैं। राजेंद्र प्रसाद के विषय में सरोजिनी नायडू ने यह कहा था कि "अगर भविष्य में कभी डॉ राजेंद्र प्रसाद के इतिहास और योगदान को लिखा जाएगा तो उसे लिखने वाली कलम शहद में डूबी हुई होगी। "

World Disabled Day : क्यों मनाते हैं वर्ल्ड डिसेबल्ड डे ? जानें क्या है इस वर्ष की थीम ?