Amarnath Yatra 2022: 2 साल बाद फिर होगी अमरनाथ यात्रा, अमित शाह ने दिए ये बड़े निर्देश

Amarnath yatra 2022
Amarnath Yatra 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:10 PM
bookmark

Amarnath Yatra 2022 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक किया। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बड़े फैसले लिए साथ ही इस यह फैसला लिया गया कि 6 हजार फुट की ऊंचाई पर यात्रा करने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 100 बेड वाले अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा पर आए यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए श्रीनगर से विमान सेवाएं बढ़ाने के लिए गृह मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Amarnath Yatra 2022

आपको बता दें कि बीते 2 साल से कोरोना वायरस संक्रमण का काला बादल छाया रहा। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अमरनाथ यात्रा को पिछले 2 साल स्थगित की गयी थी। अब 2 साल बाद एक बार फिर 30 जून से अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है। यह यात्रा 30 जून से 11 अगस्त तक चलेगी।

अमरनाथ यात्रा को लेकर आज हुई बैठक में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समीक्षा बैठक की। इस बैठक में गृह मंत्री ने अधिकारियों को ये बड़े निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए श्रीनगर से विमान सेवाएं बढ़ाए जाएं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 6000 फुट की ऊंचाई पर एक सौ बेड के अस्पताल का निर्माण किया जाए। अमरनाथ की यात्रा पर आए यात्रियों को ठहरने के लिए बेहतर टेंट की व्यवस्था की जाए। भूस्खलन से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारियां की जाए। यात्रियों की सुविधा के लिए पूरे रास्ते में प्रकाश के बेहतर इंतजाम किए जाएं। घाटी में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर इंटेलिजेंस टीम को और सजग रहने के निर्देश भी गृहमंत्री ने दिए।

अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर आज उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह, बीएसएफ के कई बड़े अधिकारी, केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला समेत गृह मंत्रालय के कई अन्य अधिकारी शामिल रहें।

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही आतंकी गतिविधियों में तेजी से इजाफा देखा गया है। घाटी में आए दिन सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के कुछ स्थानीय निवासियों खासकर कश्मीर बनाया है परिवार के लोगों ने इसका विरोध करते हुए अपने सरकारी पदों से इस्तीफा भी दे दिया है। आज हुए उच्च स्तरीय बैठक में सबसे ज्यादा फोकस घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ही किया गया।

अगली खबर पढ़ें

Emrald Court Twin Tower: टिवन टॉवर को गिराने का दिया और वक्त

Supertech twin towers 1
noida twin tower
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:26 PM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम फैसले में नोएडा में सुपरटेक के एमरॉल्ड कोर्ट टिवन टॉवर को गिराने का वक्त और बढ़ा दिया है। सुपरटेक के 40 मंजिला इस टिवन टॉवर को 22 मई तक गिराने के निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में दिये थे। सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक के सेक्टर-100 में स्थित 40 मंजिला टिवन टॉवर को गिराने के आदेश दिये थे। टॉवर को गिराने के लिए एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी को जिम्मा दिया गया था। कंपनी ने इसके लिए तैयारियों भी शुरू कर दी थी। लेकिन कंपनी ने इस काम के लिए और समय मांगा था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आज दोपहर बड़ा फैसला देते हुए कंपनी को तीन महीने का और समय दिया है। कंपनी को अब 28 अगस्त 2022 तक का समय दिया गया है। सुपरटेक द्वारा नियमों को ताक पर रखकर बनाये गये इस 40 मंजिला टिवन टॉवर को 22 मई तक गिराने के पूर्व में आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये थे।
अगली खबर पढ़ें

IOCL Job : IOCL में जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के लिए निकली भर्ती

IOCL
IOCL Job
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:56 PM
bookmark

IOCL Job इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इसका नोटिफिकेशन जारी पहले ही जारी हो गया था। रजिस्ट्रेशन के लिए 28 मई अंतिम तारीख है।  IOCL द्वारा शुरू वर्तमान में जारी भर्ती अभियान में निगम 19 खाली पदों को भरेगा, जिनमें से 18 जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (प्रोडक्शन) के पद के लिए और एक जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (इंस्ट्रूमेंटेशन) के पद के लिए है।

IOCL Job 2022

उम्र सीमा

30 अप्रैल तक सामान्य / ईडब्ल्यूएस / एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति के लिए पांच वर्ष तक और ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए तीन वर्ष तक की आयु में छूट आरक्षित पदों के लिए दी गई है। साथ ही पूर्व सैनिकों को भी छूट दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता -

जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट IV (प्रोडक्शन): के लिए उम्मीदवार के पास केमिकल / रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या बी.एससी होना चाहिए। साथ ही (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, या औद्योगिक रसायन विज्ञान) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और आरक्षित पदों के खिलाफ अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत अंक की जरूरत है।

जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (इंस्ट्रुमेंटेशन) के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से इंस्ट्रूमेंटेशन / इंस्ट्रूमेंटेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए, जिसमें सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हों। और आरक्षित पदों के खिलाफ अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IOCL की वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

- आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

- होमपेज पर 'व्हाट्स न्यू' विकल्प पर क्लिक करें।

- अब अनुभवी गैर-कार्यकारी कर्मियों के लिए पीआरपीसी की आवश्यकता पर जाएं

- "विस्तृत विज्ञापन" चुनें

- आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

- आवेदन पत्र को पूरा करें और जमा करें।