जम्मू कश्मीर के लोगों को अधिकारों से वंचित कर रही केंद्र सरकार : राहुल

12 23
Rahul Gandhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:02 PM
bookmark

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग (जम्मू कश्मीर)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने का रविवार को आरोप लगाया और कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान का उद्देश्य ‘‘वास्तविक’’ मुद्दों से ध्यान भटकाना है।

Jammu and Kashmir

कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गांधी ने यहां श्रीनगर से 52 किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं की एक बैठक को संबोधित किया।

प्रवक्ता ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘(राहुल) गांधी ने लोगों के अधिकारों को छीनने के लिए सरकार की आलोचना की और जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं होने से लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की।’’

कश्मीर के निजी दौरे पर आए कांग्रेस नेता ने केंद्र पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाया।

गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लोगों की इच्छा के खिलाफ इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था और अब ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी गलत नीतियों और विफलता को छिपाने के उद्देश्य से’’ उन्हें अपने लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए लड़ना जारी रखेगी और न्याय सुनिश्चित करेगी।

गांधी ने वर्तमान ‘‘अतिक्रमण विरोधी अभियान’’ की निंदा की तथा इसे ‘‘बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और विकास से जुड़े मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए भाजपा द्वारा उठाया गया कदम बताया।’’

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल प्रशासन ने राज्य की भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया है। नेशनल कॉफ्रेंस, कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस अभियान को तत्काल बंद करने की मांग की है।

गांधी के हवाले से बयान में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी की जनहितैषी नीतियों के कारण लोग, खासकर युवा, इसमें शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने पार्टी नेताओं से कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए अपने दरवाजे खुले रखने और उन्हें लोगों की भलाई के लिए काम करने के वास्ते प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर का दौरा करते रहेंगे, क्योंकि उन्होंने लोगों के दर्द और पीड़ा को महसूस किया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने अपने संबोधन में पार्टी नेताओं से जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया।

Love, sex और धोखा : नीचता की सारी हदें कर दी पार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

रेलवे ने शुरू किया गहन सुरक्षा अभियान, अधिकारियों को दिए गए निर्देश

27 13
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:38 PM
bookmark

Delhi News : नई दिल्ली। भारतीय रेल द्वारा ट्रेन के पटरी से उतरने, सिग्नल पासिंग एट डेंजर (एसपीएडी) और अन्य प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 19 फरवरी 2023 से एक महीने तक चलने वाले गहन सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई है।

Delhi News

एक माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत आज रेलवे बोर्ड, क्षेत्रीय रेलवे और रेल मंडलों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे विभिन्न सेक्शनों, लॉबियों, अनुरक्षण केंद्रों, कार्यस्थलों आदि पर जाएं और दुर्घटनाओं, असामान्य घटनाओं को रोकने के लिए निर्धारित सुरक्षित परिचालन एवं अनुरक्षण कार्यप्रणालियों की जांच करें एवं उन्हें लागू करने के लिए कार्यप्रणालियों की गहन समीक्षा भी करें। सहायक लोको पायलटों, लोको पायलटों द्वारा सिग्नलिंग पहलुओं और ब्रेकिंग कार्यपद्धतियों के अनुपालन, गति प्रतिबंधों के अनुपालन, ट्रैक मशीनों, टॉवर वैगनों के ऑपरेटरों की काउंसलिंग, कार्य स्थल की सुरक्षा, शॉर्ट-कट आदि की रोकथाम पर विशेष बल दिया गया है।

अधिकारियों को परिचालन, रखरखाव, कार्य पद्धतियों का निरीक्षण करने के लिए सैक्शन, लॉबी, अनुरक्षण केंद्र, कार्यस्थल में पर्याप्त समय बिताने और क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए उचित एवं अनुचित कार्यप्रणालियों पर कर्मचारियों के साथ बातचीत करने के निर्देश दिये गये हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

जी20 के वित्त मंत्रियों, गवर्नरों की बैठक में साझा चुनौतियों से निपटने पर होगी चर्चा

05 23
G20 Summit
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:39 PM
bookmark

G-20 Summit : नई दिल्ली। जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक इस माह के अंत में बेंगलुरु में होने जा रही है। बैठक के एजेंडा में 21वीं सदी की साझा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) को मजबूत करना और ‘भविष्य के शहरों’ के लिए मजबूत, समावेशी और सतत वित्तपोषण जैसे विषय शामिल हैं।

G-20 Summit

भारत की जी20 की अध्यक्षता में वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की बैठक 24-25 फरवरी को होनी है। इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सह-अध्यक्षता भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास करेंगे।

जी20 एफएमसीबीजी की बैठक से पहले 22 फरवरी को जी20 के वित्त और केंद्रीय बैंकों के उप-प्रमुखों (एफसीबीडी) की बैठक होगी। इस बैठक की सह-अध्यक्षता आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ और रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल डी. पात्रा करेंगे।

एफएमसीबीजी की बैठक में जी20 के सदस्य देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर, आमंत्रित सदस्य और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे। कुल मिलाकर 72 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बैठक में भाग लेगा।

भारत की अध्यक्षता में इस बैठक का एजेंडा इस तरीके से तैयार किया गया है कि कुछ प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर मंत्रियों और गवर्नरों के बीच बेहतर तरीके से विचारों का आदान-प्रदान हो सके। 24-25 फरवरी को होने वाली बैठक में तीन सत्र होंगे, जिसमें 21वीं सदी की साझा वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करना, भविष्य के शहरों के लिए मजबूत, समावेशी और सतत या टिकाऊ वित्तपोषण, डिजिटल सार्वजनिक ढांचे का लाभ उठाने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

इन सत्रों में वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों, वैश्विक स्वास्थ्य और अंतरराष्ट्रीय कराधान जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में भाग लेने आए मंत्रियों, गवर्नरों, उप-प्रमुखों और प्रतिनिधियों के लिए कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Cyber Crime : राजस्थान के किसान से साइबर धोखाधड़ी, बैंक खाते से आठ लाख रुपये उड़ाये

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।